विधानसभा में गूंजा हरदा ब्लास्ट का मामला, विपक्ष ने सरकार को घेरा, रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी

विशेष प्रतिनिधि
बुधवार, 7 फ़रवरी 2024 (12:18 IST)
भोपाल। हरदा में पटाखा फैक्टरी में ब्लास्ट के 24 घंटे के बाद भी आग अभी भी सुलग रही है। घटना स्थल पर NDRF और SDRF के साथ पुलिस और जिला प्रशासन की टीम राहत बचाव काम में जुटी  है। ब्लास्ट में अब तक 11 लोगों की मौत की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है, वहीं 200 से अधिक घायल है। भोपाल और इंदौर रेफर किए गए कुछ घायलों की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है। हरदा कलेक्टर के अनुसार अब भी रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है और अब तक मृतकों की संख्या 11 है।  

हादसे पर सियासत- वहीं हरदा ब्लास्ट पर अब सियासत गर्मा गई है। विपक्ष ने आज विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन कार्यवाही के दौरान हरदा ब्लास्ट मामले को लेकर जमकर हंगामा किया। विधानसभा में आज राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष ने सदन की कार्यवाही का वॉकआउट करने के साथ हरदा ब्लास्ट को लेकर सरकार को जमकर घेरा। वहीं राज्यपाल के अभिभाषण के बाद कांग्रेस के विधायकों ने सदन की गैलरी में जमकर हंगामा किया।

हादसे के पीछे लापरवाही- वहीं हरदा ब्लास्ट के पीछे प्रशासनिक लापरवाही भी सामने आ रही है। पटाखा फैक्टरी में 2015 में भी हादसा हुआ था और दो लोगों की मौत हुई थी। इस मामले में फैक्टरी मालिक को राजेश अग्रवाल को 10 साल की सजा हुई । वहीं तत्काली एसडीएम की रिपोर्ट पर कलेक्टर ने फैक्टरी को सील करने का आदेश दिया था, लेकिन तत्कालीन कमिश्नर ने कलेक्टर के आदेश पर स्टे दे दिया था औऱ फैक्टरी फिर से खोल दी गई थी। ऐसे में अब एक  बार बड़े हादसे के बाद प्रशासन की कार्यवाही पर सवालिया निशान उठ रहे है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि जब कलेक्टर ने सील कर दिया था, तब कमिश्नर ने क्यों स्टे दिया। इस फैसले के पीछे कौन था, इसकी जांच होनी चाहिए।  उन्होंने कहा कि फैक्टरी मालिक की भाजपा नेताओं के साथ मिलीभगत थी, अब सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ब्लास्ट पर सरकार को  घेरते हुए कहा कि फैक्टरी मालिक पहले से ऐसे ही हादसे में गिरफ्तार किया जा चुका था और बेल पर आने के बाद फैक्टरी चलाता रहा तो प्रशासन क्या कर रहा था। हादसे की जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की लापरवाही की है।

वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी आज हरदा में घटना स्थल पर पहुंचे  और सरकार को जमकर घेरा। जीतू पटवारी ने मांग की सरकार घटना में मृतकों के परिजनों को एक करोड़ और गंभीर रुप से घायलों 10 लाख की आर्थिक सहायता दी जाए।

वहीं हरदा ब्लास्ट से सबक लेते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर्स से उनके जिलों में संचालित पटाखा फैक्टरियों के संचालन के संबंध में रिपोर्ट मांगी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए हैं कि 24 घंटे में प्रतिवेदन भेजें उनके जिले में संचालित फटाका फैक्ट्री का संचालन नियम अनुसार हो रहा है कि नहीं।
<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

उद्धव ठाकरे, अजित पवार के बाद CM शिंदे के बैग की तलाशी, जानिए नेताओं के पास क्या-क्या मिला

क्या महाराष्ट्र में चुनाव के बाद बदलेंगे राजनीतिक समीकरण, फिर चाचा शरद के साथ आ सकते हैं अजित पवार

न UPPSC झुकने को तैयार है और न ही प्रतियोगी छात्र, कैसे बनेगी बात?

कवि प्रदीप की पंक्तियों का सुप्रीम कोर्ट में उल्लेख, एक घर का सपना कभी ना छूटे

महाराष्ट्र चुनाव में स्व. इंदिरा गांधी की भी एंट्री, जानिए क्या कहा अमित शाह ने

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली: स्कूल बस में छात्रा से यौन दुर्व्यवहार, प्राथमिकी दर्ज

Weather Updates: पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी, अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने किया अलर्ट

राजस्थान के टोंक में दूसरे दिन भी तनाव, पुलिस को नरेश मीणा की तलाश

LIVE: महाराष्ट्र में पीएम मोदी, राहुल गांधी की सभाएं, झारखंड में गरजेंगे अमित शाह

साइबर जालसाजों को बैंक खाता उपलब्ध कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार

अगला लेख
More