ग्वालियर में सरकारी नौकरी के बाद अफसर ने की सेक्स की डिमांड, कहा जॉब चाहिए तो रात साथ बिताओ

विशेष प्रतिनिधि
सोमवार, 15 जनवरी 2024 (10:41 IST)
ग्वालियर में जॉब के बदले सेक्स की डिमांड
बीजन निगम में पदस्थ अफसर ने की मांग
फोन कॉल कर की सेक्स की डिमांड
जॉब चाहिए तो एक रात साथ बिताओ

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में नौकरी के बदले अस्मत मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पूरा मामला ग्वालियर कृषि विश्वविद्यालय से जुड़ा है। जहां बीज विकास निगम में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने पहुंची तीन लड़कियों से बीज निगम के अफसर ने नौकरी के बदले एक रात सोने की मांग कर डाली।

इंटरव्यू देने पहुंची युवतियों ने आरोप लगाया है कि इंटरव्यू पैनल में शामिल बीज निगम में पदस्थ अफसर संजीव कुमार तंतुवे ने उनसे नौकरी के बदले एक रात बिताने की बात कही है। पीड़ित छात्रा का आरोप है कि तीन जनवरी को कृषि विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल में मध्यप्रदेश राज्य निगम में संविदा भर्ती के लिए वह पहुंची थी। इंटरव्यू के कुछ घंटों के बाद आरोपी अफसर ने कॉल और वॉट्सअप मैसेज से उससे संपर्क किया। आरोपी ने वॉट्सअप पर मैसेज कर नौकरी के लिए सेलेक्शन की बात करते हुए कहा कि उससे उसका क्या फायदा होगा। इसके बाद आरोपी ने कॉल पर जॉब के बदले सेक्स की डिमांड रखी। इतना ही नहीं आरोपी ने एक घंटे में हां या ना बताने की लिए कहा।

पीड़िता की शिकायत पर ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने जब अफसर को पकड़कर पूछताछ की तो उसने कहा कि उससे गलती हो गई। क्राइम ब्रांच ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज कर लिया है। छात्रा का आरोप है कि उसके साथ की दो अन्य छात्राओं से भी ऐसी मांग रखी  गई है। नौकरी से बदले सेक्स की मांग करने के बाद आरोपी संजीव ने वॉट्सएप मैसेज डिलीट कर दिए, लेकिन उससे पहले छात्राओं ने स्क्रीनशॉट ले लिए और क्राइम ब्रांच को शिकायत के साथ स्क्रीनशॉट भी  सौंपे। क्राइम ब्रांच को सौंपे गए स्क्रीनशॉट में आरोपी ने साफ लिखा है कि मेरे साथ एक रात गुजारोगी तो नौकरी मिलेगी,एक घंटे में बताओ ये कर सकती हो कि नहीं।

छात्राओं की शिकायत के बाद पुलिस ने इस स्क्रीनशॉट की पुष्टि करने के लिए सिम कंपनी से पूरी जानकारी निकलवाई। सिम में दर्ज मोबाइल नंबर आरोपी संजीव कुमार तंतुवे का ही निकला। इसके बाद पुलिस ने संजीव को हिरासत में लेकर इसकी पूछताछ की. बताया जाता है कि संजीव कुमार ने पुलिस से कहा कि उससे गलती हो गई। इसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 354-ए में छेड़छाड़ का केस दर्ज कर लिया।

ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस के मुताबिक आरोपी संजीव कुमार तंतुवे बीज विकास निगम भोपाल में प्रोडेक्शन असिस्टेंट के पद पर पदस्थ है। पुलिस के मुताबिक इंटरव्यू हो जाने के बाद आरोपी ने छात्राओं को फोन किया। शिकायकर्ता छात्रा रीवा की रहने वाली और ग्वालियर में कृषि विश्वविद्यालय में एमएससी की छात्रा है। आरोपी ने इंटरव्यू में शामिल दो अन्य छात्राओं से भी ऐसी ही डिमांड की।
 
<>

सम्बंधित जानकारी

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

Uttar Pradesh Assembly by-election Results : UP की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणाम, हेराफेरी के आरोपों के बीच योगी सरकार पर कितना असर

PM मोदी गुयाना क्यों गए? जानिए भारत को कैसे होगा फायदा

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

By election results 2024: लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव परिणाम

LIVE: महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 की लाइव कॉमेंट्री

LIVE: झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 : दलीय स्थिति

LIVE: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 : दलीय स्थिति

Election Results : कुछ ही घंटों में महाराष्ट्र और झारंखड पर जनता का फैसला, सत्ता की कुर्सी पर कौन होगा विराजमान

अगला लेख
More