दिल्ली से बेरंग लौटे नागर, आधी रात को CM डॉ. मोहन यादव से की मुलाकात, नरम पड़े तेवर

विकास सिंह
बुधवार, 24 जुलाई 2024 (10:13 IST)
भोपाल। कांग्रेस से भाजपा में आए रामनिवास रावत को वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की जिम्मेदारी दिए जाने और कैबिनेट में अपना कद कम किए जाने से नाराज चल रहे मंत्री नागर सिंह चौहान आखिरकार मान गए है। मंगलवार देर रात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ दिल्ली से भोपाल पहुंचे नागर सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की। इस दौरान प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि बैठक में नागर सिंह चौहान को दो टूक शब्दों में बता दिया गया कि विभागों में फेरबदल केंद्रीय नेतृत्व की मंजूरी के बाद ही किया गया। इसके साथ ही उनकी पत्नी के लोकसभा सांसद बनाए जाने का भी हवाला देकर उनकी नाराजगी दूर करने की कोशिश की गई।

इससे पहले मंगलवार को दिल्ली पहुंचे नागर सिंह चौहान ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। हलांकि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से मिलने की आस लेकर दिल्ली पहुंचे नागर सिंह चौहान को निराशा ही हाथ लगी और किसी भी सीनियर नेता से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी।

वहीं अपने दिल्ली दौरे के दौरान ही नागर सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने खुद को विधायक बताया था। इसके बाद उनके मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने की अटकलें लगाई जाने लगी थी।

इस्तीफा देने की दी थी धमकी- डॉ. मोहन यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान रामनिवावस रावत को वन और पर्यावरण मंत्री बनाए जाने से नाराज थे और उन्होंने कैबिनेट से इस्तीफा देने की धमकी थी। इतना  ही नहीं उन्होंने अपनी पत्नी अनिता सिंह चौहान जो झाबुआ से लोकसभा सांसद निर्वाचित हुई है उनके भी इस्तीफा देने की बात कही  थी। गौरतलब है कि रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लोकसभा चुनाव के समय कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत को वन एवं पर्यावरण विभाग की जिम्मेदारी थी जो अब तक नागर सिंह चौहान के पास थी।

आदिवासी नेता और चौथी बार के विधायक नागर सिंह चौहान कैबिनेट में अपना कद कम होने से नाराज थे। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस से आने वालों को पार्टी में ज्यादा तरजीह दी जा रही है। इतना ही नहीं नागर सिंह चौहान ने कहा कि अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, बड़वानी, धार, खरगोन के आदिवासी भाईयों ने मुझ पर भरोसा किया था कि मैं उनके लिए विकास करूंगा। लेकिन सरकार द्वारार मेरे मुख्य पद ले लेने के बाद मैं विकास नहीं कर पाऊंगा और उनकी उम्मीदरों को खरा नहीं उतर पाऊंगा। उन्होंने आगे कहा कि मेरे विभाग ले लेने के बाद अब मंत्री बने रहने का कोई औचित्य नहीं रहता है।

कैबिनेट से इस्तीफा देने की धमकी देने वाले नागर सिंह चौहान की पत्नी अनीता सिंह चौहान को लोकसभा चुनाव में भाजपा ने झाबुआ से टिकट दिया था। भाजपा जो राजनीति में परिवारवाद का विरोध करती है उसने मंत्री की पत्नी को टिकट देकर सभी को चौंका दिया था।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख
More