नगरीय निकाय चुनाव में मोदी के चेहरे के सहारे भाजपा, 8 साल की योजनाओं के जरिए वोटरों को रिझाने की तैयारी!

नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा मोदी सरकार की 8 साल की योजनाओं को जनता को बताएगी

विकास सिंह
मंगलवार, 7 जून 2022 (16:00 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 साल के कामकाज पर भी जनता से वोट मांगेगी। दरअसल निकाय चुनाव को लेकर प्रचार अभियान के लिए भाजपा ने जो चुनावी बुकलेट छपवाए है उसमें एक में मोदी सरकार की 8 साल की उपलब्धियों को विस्तार से गिनाया गया है। बुकलेट में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री स्वनिधि आयुष्मान भारत योजना के साथ-साथ कोरोना महामारी में मुफ्त टीकाकरण अभियान को शामिल किया गया है। वहीं एक अन्य बुकलेट में शिवराज सरकार की लोकप्रिय संबल और लाड़ली लक्ष्मी आदि योजनाओं का जिक्र है।
 
सोशल मीडिया पर योजनाओं को लेकर कैंपेन- निकाय चुनाव में शहरी वोटरों को रिझाने के लिए भाजपा ने सोशल मीडिया पर फोकस कर दिया है। चुनाव की घोषणा होते ही भाजपा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रही है। पार्टी अपने विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट पर मोदी सरकार के 8 साल की उपलब्धियों को लेकर वीडियो और टेक्सट कंटेट पोस्ट कर रही है। इसमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत योजना, स्वच्छ भारत मिशन और घर-घर नल से जल योजनाओं से संबंधित कंटेट पोस्ट किया जा रहा है। भाजपा का आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के वीडियो संदेश सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर प्रसारित और प्रचारित कर रहा है। 
 
निकाय चुनाव में मोदी सरकार की योजनाओं के सहारे भाजपा के आगे बढ़ने को राजनीति के जानकार शहरी वोटरों में पीएम मोदी की लोकप्रियता से जोड़कर देख रहे है। ऐसे में जब निकाय चुनाव 2023 के विधानसभा चुनाव के पहले सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है तब पार्टी संगठन निकाय चुनाव को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है। 
 
हर नगर निगम का अलग घोषणा पत्र- प्रदेश के 16 नगर निगम में प्रत्यक्ष तरीके से होने वाले चुनाव के लिए भाजपा भाजपा हर नगर निगम का अलग-अलग घोषणा पत्र जारी करेगी। स्थानीय स्तर पर जारी होने वाले इस घोषणा पत्र में पार्टी शहर के विकास और मूलबूत सुविधाओं को विस्तार देने के साथ आगे के रोडमैप पर चर्चा करेगी। इसके साथ प्रदेश स्तर पर एक घोषणा पत्र अलग से जारी किया जाएगा। इसके साथ पार्टी बड़ी नगर पालिका स्तर पर भी अलग से घोषणा पत्र जारी करने पर विचार कर ही है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

tirupati laddu पर छिड़ी सियासी जंग, पशु चर्बी के दावे पर तेदेपा-वाईएसआरसीपी आमने-सामने

Kolkata Doctor Case : जूनियर डॉक्‍टरों ने खत्‍म की हड़ताल, 41 दिन बाद लौटेंगे काम पर

कटरा चुनावी रैली में कांग्रेस-नेकां पर गरजे PM मोदी, बोले- खून बहाने के पाकिस्तानी एजेंडे को लागू करना चाहता है यह गठबंधन

Mangaluru : 2 सिर और 4 आंख वाला दुर्लभ बछड़ा पैदा हुआ, देखने के लिए उमड़ा हुजूम

वन नेशन वन इलेक्शन में दक्षिण भारत पर भारी पड़ेगा उत्तर भारत?

सभी देखें

नवीनतम

स्कूल से लौट रही आदिवासी नाबालिग से गैंगरेप, आरोपियों की तलाश जारी

प्रियंका गांधी का बड़ा बयान, आज की राजनीति में जहर घुल चुका है

शाह ने दी नक्सलियों को हथियार छोड़ने की चेतावनी, वरना परिणाम भुगतने को रहें तैयार

live : खरगे को जेपी नड्‍डा के जवाब से प्रियंका गांधी नाराज

मणिपुर में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन के 3 सदस्य गिरफ्तार, हथियार बरामद

अगला लेख
More