खुशखबर! मध्यप्रदेश पहुंचा मानसून, कई जगह झमाझम...

Webdunia
सोमवार, 26 जून 2017 (19:08 IST)
भोपाल। भोपाल, इंदौर, जबलपुर सहित मध्यप्रदेश के अनेक क्षेत्रों में सोमवार को मानसून ने दस्तक दे दी। अब तक प्रदेश के 60-70 प्रतिशत हिस्से में मानसून ने अपनी आमद दर्ज करा दी है। मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी भी दी है।
 
भोपाल स्थित मौसम केंद्र के वैज्ञानिकों के अनुसार दक्षिण पश्चिमी मानसून की उत्तरी सीमा शाजापुर, सागर, सीधी और पटना से गुजर रही है। यहां गहरा कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके कारण प्रदेश में अनेक स्थानों पर बारिश हो रही है।
 
वैज्ञानिकों ने बताया कि आज भोपाल संभाग के विदिशा एवं राजगढ़ जिलों को छोड़कर शेष इलाकों सहित इंदौर, जबलपुर, शहडोल एवं होशंगाबाद संभागों, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, सागर, दमोह, सीधी एवं सिंगरौली जिलों में मानसून ने प्रवेश कर लिया है।
 
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिवनी, मंडला, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, बैतूल और रायसेन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। शेष प्रदेश में हल्की से तेज बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।
 
केंद्र के मुताबिक अभी प्रदेश का उत्तरी इलाका मानसून से अछूता है। हालांकि वर्तमान में जो स्थिति बनी है, उसके अनुसार अगले दो-तीन दिनों में मानसून के पूरे प्रदेश में पहुंचने की संभावना है। भोपाल सहित राज्य के अनेक क्षेत्रों में आज तेज बारिश हुई। भोपाल में दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे तेज बारिश हुई। सिवनी में शाम पांच बजे तेज पानी गिरना शुरू हो गया था। वहां के लखनादौन, धनौरा और घंसौर में वर्षा हुई। रीवा में और ग्वालियर में भी आज सुबह पानी गिरा। पिछले 24 घंटों में नैनपुर में आठ सेंटीमीटर, अमरवाड़ा एवं गंधवानी में पांच, देवास में चार, तेंदूखेड़ा, गुढ़ और भानपुरा में तीन-तीन सेंमी बारिश रिकॉर्ड की गई। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का फॉर्मूला तय

गुरमीत राम रहीम पर चलेगा मुकदमा, सीएम मान ने दी अभियोजन को मंजूरी

Gold Silver Price Today : चांदी 1 लाख रुपए के पार, सोना 81000 के नए रिकॉर्ड स्तर पर

दो स्‍टेट और 2 मुख्‍यमंत्री, क्‍यों कह रहे हैं बच्‍चे पैदा करो, क्‍या ये सामाजिक मुद्दा है या कोई पॉलिटिकल गेम?

सभी देखें

नवीनतम

जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान बवाल

Maharashtra Assembly Elections 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना ने 45 नामों का किया ऐलान , कोपरी-पाचपाखाडी से शिंदे उम्मीदवार

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए RJD ने 6 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की

UP में ऑक्सीजन सिलेंडर विस्फोट में गर्भवती महिला समेत 6 की मौत

Cyclone Dana : दाना की दहशत, 120KM स्पीड वाला चक्रवाती तूफान कितना खतरनाक, क्या बोला IMD

अगला लेख
More