MP Cabinet : शिवराज के करीबी भूपेंद्र सिंह और उषा ठाकुर सहित इन दिग्गजों का कटा पत्ता, मोहन कैबिनेट में नहीं मिली जगह

Webdunia
सोमवार, 25 दिसंबर 2023 (18:04 IST)
MP Cabinet : मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने सोमवार को राजभवन में एक समारोह में मुख्यमंत्री मोहन यादव के मंत्रिमंडल के 28 सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मोहन मंत्रिमंडल में शिवराज के करीबियों को जगह नहीं मिली। खास बात ये रही कि मालवांचल के उज्जैन जिले से आने वाले मुख्यमंत्री डॉ. यादव के मंत्रिमंडल में भी मुख्य तौर पर इसी अंचल का ही दबदबा दिखाई दिया। हालांकि शिवराज सिंह चौहान सरकार में मंत्री रहे राज्य के वरिष्ठतम विधायक गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह का नाम मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होने ने सभी को चौंका दिया है।
 
शपथ लेने वालों में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व सांसद राकेश सिंह और उदय प्रताप सिंह शामिल हैं। 28 मंत्रियों में से 18 कैबिनेट रैंक के हैं, छह राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं और चार राज्य मंत्री हैं। 
ALSO READ: MP में डॉ. मोहन यादव मंत्रिपरिषद में 18 कैबिनेट, 6 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, 4 राज्यमंत्री ने ली शपथ
मोहन के कैबिनेट विस्तार में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेहद करीबी माने जाने वाले भूपेंद्र सिंह को इस बार जगह नहीं मिली। भूपेन्द्र सिंह ने शिवराज सरकार में कई बड़े मंत्रालयों की जिम्मेदारी निभाई थी।  शिवराज के करीबी माने जाने वाले विश्वास सारंग जैसे नेताओं को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। शिवराज सरकार में मंत्री रहे भूपेंद्र सिंह, गोपाल भार्गव, विसाहू लाल सिंह, मीणा सिंह, उषा ठाकुर, बृजेंद्र सिंह यादव, बृजेंद्र प्रताप सिंह और हरदीप सिंह डंग को शामिल नहीं कया गया है। 
 
मोहन मंत्रिमंडल में ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी प्रद्युम्न सिंह तोमर, तुलसी सिलावट और ऐदल सिंह कंसाना जैसे नेता नए मंत्रिमंडल में जगह बनाने में सफल रहे। शिवराज सरकार में वित्त मंत्री रहे जयंत मलैया भी अब विधायक बनकर रह गए हैं। उन्हें भी कैबिनेट विस्तार में जगह नहीं मिली है। 
 
पूर्व विधानसभा स्पीकर गिरीश गौतम को लेकर अटकलें थीं इस बार उन्हें पार्टी राज्यमंत्री बना सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है।
 
मालवांचल से ये बने मंत्री : शपथ लेने वाले पांच मंत्री इंदौर संभाग से आते हैं, जिनमें वरिष्ठ विधायक श्री कैलाश विजयवर्गीय (इंदौर-एक), तुलसी सिलावट (सांवेर), नागर सिंह चौहान (अलीराजपुर), निर्मला भूरिया (पेटलावद) और विजय शाह (हरसूद) शामिल हैं। वहीं उज्जैन संभाग को जहां पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा (मल्हारगढ़) के तौर पर सरकार में प्रतिनिधित्व मिला था, वहीं आज इस संभाग से दो और विधायकों चैतन्य कश्यप (रतलाम) और इंदर सिंह परमार (शुजालपुर) ने मंत्री पद की शपथ ले ली है, जिसके बाद अब इस संभाग को भी सरकार में अच्छा-खासा प्रतिनिधित्व मिल गया है। Edited By : Sudhir Sharma

Related News

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

सहारनपुर में शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव, टूटा C2 कोच का कांच

गडकरी बोले, 2029 तक बिहार में नेशनल हाईवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर

गूगल से छिन सकता है क्रोम ब्राउजर

LIVE: रूस ने यूक्रेन पर छोड़ी मिसाइल, चरम पर तनाव

25 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र, 16 विधेयक पेश करने की तैयारी, वक्फ बिल पर सबकी नजर, अडाणी मामले पर हंगामे के आसार

अगला लेख
More