इसके बाद आज खुद गृहमंत्री ने पोस्ट का खंडन करते हुए कहा कि "मेरी जानकारी में आया है कि कुछ लोग फेसबुक एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मेरे नाम से फर्जी आईडी बनाकर पोस्ट कर रहे हैं। हाल ही में मेरे निवास पर आयोजन के बारे में भी एक शायरी लिखकर कमेंट पोस्ट किया गया है जो मेरा नहीं है। मैं इस बारे में कार्रवाई के लिए कानूनी राय भी ले रहा हूँ"। मीडिया से बात करते हुए गृहमंत्री ने पूरे मामले पर चिंता जताते हुए कहा कि वह इस पूरे मामले की जानकारी ले रहे है और फेसबुक पर की गई पोस्ट से उनका और उनकी टीक का कोई लेना देना नहीं है।मेरी जानकारी में आया है कि कुछ लोग फेसबुक एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मेरे नाम से फर्जी आईडी बनाकर पोस्ट कर रहे हैं। हाल ही में मेरे निवास पर आयोजन के बारे में भी शायरी लिखकर कमेंट पोस्ट किया गया है जो मेरा नहीं है। मैं इस बारे में कार्रवाई के लिए कानूनी राय भी ले रहा हूँ। pic.twitter.com/XURQXj0V2U
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 20, 2021