भोपाल। मध्यप्रदेश में अगले साल से शराब दुकानों के अहाते बंद होंगे। शराब दुकानों के साथ होने वाले इन अहातों को राज्य सरकार महिला सुरक्षा के मद्देनजर बंद कर रही है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने रविवार को रेडियो कार्यक्रम 'दिल से" में यह घोषणा की है। शराब दुकानों के आसपास होने वाले असामाजिक कामों को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है।
महिला सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार बलात्कार को लेकर कड़े कानून तैयार कर रही है। महिला होस्टल व कन्या छात्रावासों, आश्रयगृह की सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही संवेदनशील क्षेत्र भी चिन्हित किए जाएंगे। इन क्षेत्रों में पुलिस पेट्रोलिंग और प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी। (एजेंसियां)