Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

MP Unique Marriage : खंडवा में अनोखी शादी, अस्पताल के बेड को बनाया मंडप, घायल दुल्हन की मांग में सिंदूर भर रचाई अनूठी

हमें फॉलो करें MP Unique Marriage : खंडवा में अनोखी शादी, अस्पताल के बेड को बनाया मंडप, घायल दुल्हन की मांग में सिंदूर भर रचाई अनूठी
, रविवार, 19 फ़रवरी 2023 (19:01 IST)
खंडवा। आपने अभी तक बॉलीवुड फिल्मों में देखी होगी, लेकिन मध्यप्रदेश के खंडवा के एक निजी अस्पताल में अनूठी शादी हुई, जहां एक दुर्घटना में घायल युवती के विवाह से जुड़ी रस्म अदायगी का निर्णय परिजनों ने लिया। यह शादी अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बंटोर रही है।

खंडवा के माता चौक स्थित एक निजी अस्पताल में यह अनूठी शादी हुई, जिसमे हॉस्पिटल का मेडिकल स्टॉफ इस अनोखी शादी में घराती- बाराती बनकर शामिल हुए। यहां 13 फरवरी को शिवानी सोलंकी नामक युवती एक एक्सीडेंट में घायल होकर इलाज के लिए भर्ती हुई।

उसके हाथ और पैर में गंभीर चोट की वजह से हड्डी में फैक्चर आ गया था, जिसके चलते उसका ऑपरेशन करना पड़ा। संयोग यह था कि 16 फरवरी को जहां शिवानी को शादी मंडप में होनी थी, वहीं उसे ऑपरेशन थिएटर में जाना पड़ा, जहां उसका ऑपरेशन हुआ। जाहिर तौर पर उस दिन तो शादी संभव नहीं थी, इस वजह से उज्जैन से आने वाली बारात भी रुक गई।

ऑपरेशन होने के बाद जब शिवानी हॉल के बेड पर शिफ्ट हो गई तब भी प्लास्टर होने की वज़ह से उसका चलना -फिरना संभव नहीं था। चूंकि शादी की हल्दी दूल्हा दुल्हन दोनों को लग चुकी थी, इसलिए शादी को टाला नहीं जा सकता था। इसलिए दोनों पक्षों ने 18 फरवरी को अस्पताल में ही सादगी से शादी की रस्म पूरी करने लिया।
दूल्हे की मौसी माया यादव ने बताया कि दूल्हा राजेन्द्र चौधरी उज्जैन से है, जिसकी शादी 16 फरवरी को होना तय थी, लेकिन दुल्हन का एक्सीडेंट होने कारण उन्हें हॉस्पिटल में शादी करना पड़ी।

लड़की का एक्सीडेंट जुलवानिया में हुआ, जहां उसका एक हाथ और एक पैर बुरी तरह टूट गया है। हम स्वयं उसे खंडवा के इस प्रायवेट हॉस्पिटल में लेकर आए और हम अभी ऐसी स्थिति में शादी कर रहे हैं। अस्पताल में दुल्हन के बेड के पास ही शादी का मंडप सजाया गया। शिवानी ने शादी का जोड़ा भी पहना और श्रंगार भी किया। उसके बेड को भी सजाया गया। हाथ-पैर में प्लास्टर बंधा होने से वह बेड पर ही लेटी रही और शादी की रस्मे पूरी की गई।

फेरे के वक्त दूल्हे राजेन्द्र चौधरी ने उसे गोद में उठाकर फेरे की रस्म पूरी किया। इस दौरान अस्पताल का पूरा स्टाफ दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित था। अस्पताल प्रबंधन ने इस अनूठी शादी को लेकर सभी मरीजों और उनके परिजनों को मिठाई भी बांटी। Edited By : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

26 फरवरी को कांग्रेस का 85वां पूर्ण अधिवेशन, 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए क्यों है अहम?