कचरे के ढेर में गुम थी मासूमों की 'जिंदगी', मिली उम्मीद की नई रोशनी

मुस्तफा हुसैन
शनिवार, 30 नवंबर 2019 (08:46 IST)
हमारे देश में ऐसे कई बच्चे हैं जिनका भविष्य कचरे के ढेर में ही खोकर रह गया है। एक बड़ी फौज ऐसे बच्चों की इस देश में है, जो कि अपनी पारिवारिक दयनीय स्थिति के चलते कचरे से पन्नियां, लोहा, प्लास्टिक बीनकर दो जून की रोटी का जुगाड़ करने में लगे हुए है और इसी कचरे के बीच इनका बचपन कहीं खो जाता है। दो जून की रोटी की जुगाड़ के चलते ये पढ़ाई से वंचित होकर समाज की मुख्य धारा से ही बाहर रह जाते हैं।
 
लेकिन नीमच में जिला प्रशासन ने ऐसे बच्चों के लिए कुछ अलग ही करने की ठानी है। पन्नी व कचरा बीनने वाले ऐसे बच्चे अब यहां आम बच्चों के साथ रहकर पढ़ाई करते हुए अपना सुनहरा भविष्य तराशने में जुटे दिखाई पड़ रहे हैं।
 
सरकारी सर्वे के मुताबिक शहर में कचरा बीनने वाले बच्चों की तादाद करीब 150 है। कचरा बीनने वाले बच्चे अपने परिवार के लिए आर्थिक रूप से मददगार बन जाते हैं। धीरे-धीरे यही उनका रोजगार भी बन जाता है। लेकिन इस बार सर्वे में 30 ऐसे बच्चों को चिन्हित किया गया है, जो कचरा तो बीनते ही थे साथ ही पढ़ाई में भी रुचि रखते थे। इसके लिए जिला कलेक्टर अजय गंगवार के मार्गदर्शन में जिला पंचायत सीईओ भव्या मित्तल ने इन बच्चों के लिए अनूठी योजना तैयार करते हुए जिला मुख्यालय पर ही एक 100 सीटर हॉस्टल बनाया है। 
 
इसमें आम गरीब परिवार के बच्चों के साथ ही कचरा बीनने वाले बच्चों को भी जोड़ा गया और करीब 25 बच्चों का दाखिला हॉस्टल में करवाया गया, जहां पर उन्हें सुबह उठकर ब्रश करने से लगाकर रात को सोने के लिए गद्देदार बिस्तर तक मिलता है।
 
इसी परिसर में चल रहे प्राथमिक विद्यालय में बच्चों का एडमिशन भी करवाया गया है, जहां वे पढ़ते भी हैं। अब बच्चों को स्कूल में पढ़ना काफी अच्छा लग रहा है। यहां तक कि बच्चे अब यहां अपना भविष्य भी तलाशते हुए कोई पुलिस में जाने की चाह रखता है, तो कोई शिक्षक बनना चाहता है।
 
इस मामले में जिला पंचायत सीईओ भव्या मित्तल ने बताया कि जिला प्रशासन ने 100 सीटर के इस हॉस्टल को हाल ही में शुरू किया है जिसमें 30 बच्चों का फिलहाल एडमिशन करवाया गया है। यही नहीं, प्रशासनिक अधिकारी जिले में और भी ऐसे बच्चे, जो कि पढ़ाई से दूर होकर पन्नी कचरा बीनने के साथ ही कोई और कामकाज कर रहे हैं, उन्हें या उनके माता-पिता को प्रोत्साहित करते हुए हॉस्टल में लाने के प्रयास में लगे हैं। जिला प्रशासन की इस अनूठी पहल को जनप्रतिनिधि भी खूब सराह रहे हैं।
 
हॉस्टल छात्र लक्की ने बताया कि मैं अपने माता-पिता के साथ पन्नी-कचरा बीनने का काम करता था लेकिन सर अब मुझे हॉस्टल में ले आए हैं। मुझे यहां अच्छा लगता है। अच्छा खाना व रहना मिलता है और पढ़ाते भी हैं यहां। 
 
कलेक्टर अजय गंगवार ने कहा कि हमने ऐसे बच्चे चिन्हित किए हैं, जो कि पढ़ाई से दूर होकर कूड़ा-करकट बीनने के साथ ही अन्य कोई लेबर वर्क कर रहे थे। इन्हें शासन की योजना के तहत हमारे एक हॉस्टल में रखा जा रहा है, जहां उन्हें हर सुविधा के साथ ही पढ़ाया भी जा रहा है। यही नहीं, मेरे द्वारा और भी ऐसे बच्चों को चिन्हित कर उनके मां-बाप को समझाइश देते हुए हॉस्टल में लाने के लिए निर्देशित किया हुआ है और इसमें हमारे अधिकारी और उनकी टीम लगी हुई है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CJI चंद्रचूड़ की टिप्पणी पर SC जजों ने जताई आपत्ति, जानिए क्या कहा

सावधान! नए रैपर में एक्सपायरी दवाएं तो नही खा रहे आप

उमर अब्दुल्ला को याद आए अटल जी, हम दोस्त बदल सकते हैं लेकिन पड़ोसी नहीं

INDIA की 7 गारंटी, 10 लाख नौकरियां, 450 रुपए में गैस सिलेंडर

रायबरेली में राहुल गांधी, कहा- जब भी यहां आता हूं, रिश्ता और गहरा हो जाता है

सभी देखें

नवीनतम

संवैधानिक मूल्यों को नष्ट करने की कोशिश कर रहे BJP और PM मोदी : प्रियंका गांधी

जो बाइडेन की थकान से लेकर महंगाई तक, क्‍या हैं Donald Trump की जीत के 6 सबसे बड़े कारण?

वायुसेना का हेलीकॉप्टर आपात स्थिति में खेत में उतरा

पैसों की कमी से नहीं रुकेगी छात्रों की पढ़ाई, मोदी सरकार प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना लाई

राजकीय सम्मान के साथ होगा बिहार कोकिला शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार

अगला लेख
More