Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

फीस जमा नहीं करने पर भी परीक्षार्थी दे सकेंगे बोर्ड परीक्षा, रोकने पर होगी सख्त कार्यवाही

हमें फॉलो करें फीस जमा नहीं करने पर भी परीक्षार्थी दे सकेंगे बोर्ड परीक्षा, रोकने पर होगी सख्त कार्यवाही

विशेष प्रतिनिधि

, बुधवार, 16 फ़रवरी 2022 (17:46 IST)
भोपाल। गुरुवार से शुरु हो रहे एमपी बोर्ड के एग्जाम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर लगी है। कोरोनाकाल में दो साल बाद हो रहे बोर्ड एग्जाम को लेकर इस बार माशिम ने खास तैयारी की है। इस बीच कुछ निजी स्कूलों में फीस नहीं जमा होने की शिकायत के बाद एडमिट कार्ड रोके जाने की शिकायत के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने ऐसे स्टूडेंट्स को तुरंत एडमिट कार्ड देने के निर्देश दिए है।
 ALSO READ: MP Board Exam 2022: कोरोना के चलते एग्जाम को लेकर बढ़ी एंजाइटी, जानें बच्चों को तनाव से बचाना क्यों है बेहद जरूरी?
स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश के मुताबिक कुछ विद्यार्थियों द्वारा फीस जमा न करने के कारण प्राइवेट स्कूलों के प्रवेश पत्र नहीं दिए जाने की शिकायतें मिली है। आदेश में स्कूलों को निर्देशित किया गया है कि संस्था में कक्षा 10 वीं एवं कक्षा 12 वीं में अध्ययनरत किसी भी विद्यार्थी को फीस जमा न करने के प्रभाव में प्रवेश पत्र न रोका जाये तथा न ही परीक्षा देने से वंचित किया जाये। यदि किसी भी विद्यार्थी, परीक्षार्थी द्वारा इस प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित विद्यालय के संचालक, प्राचार्य के विरुद्ध शासन नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए विद्यालय प्रधान जिम्मेदार होगा ।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

JEE Mains 2022 : इस साल चार बार नहीं होगी जेईई मेन परीक्षा, मिलेंगे सिर्फ दो अटेंप्ट? जानिए क्यों हो रहा है बदलाव