15 अगस्त के ट्वीट पर कांग्रेस की किरकिरी,भाजपा ने कमलनाथ पर कसा तंज

विकास सिंह
गुरुवार, 13 अगस्त 2020 (14:48 IST)
भोपाल। राजनीति में नेताओं का पहले बढ़ चढ़कर बयान देना और फिर उसको भूल जाना कोई अचरज की बात नहीं है, लेकिन आज के दौर की राजनीति में जब सियासी दलों के लिए अपनी राजनीति चमकाने और लोगों को प्रभावित करने के लिए सोशल मीडिया एक अहम हथियार बन गया है, तब सियासी दल और बढ़-चढ़कर दावे भी देते है।

कुछ इसी तरह का एक दावा सोशल मीडिया पर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने भी इस साल 20 मार्च 2020 को किया था, जब सिंधिया और उनके समर्थक विधायकों की बगावत के चलते कमलनाथ को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। 
 
कमलनाथ के इस्तीफा देने के बाद उस दिन मध्यप्रदेश कांग्रेस के ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से एक ट्वीट किया गया जिसमें लिखा गया कि इस ट्वीट को संभाल कर रखना, 15 अगस्त 2020 को कमलनाथ जी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। ये बेहद अल्प विराम है। पार्टी का यह ट्वीट इन दिनों खूब सुर्खियों में है।

कांग्रेस के इस ट्वीट पर अब भाजपा ने चुटकी लेने से नहीं चूक रही है।गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ झूठ की राजनीति करती है, कह दिया कि पंद्रह अगस्त को झंडा वंदन करेंगे, कहीं दिखें तो बताना, हम भी देखने जाएंगे।    
 
 
कमलनाथ करेंगे जनता को संबोधित – प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भले ही 15 अगस्त को प्रदेश  की जनता को नहीं संबोधित कर पा रहे हो लेकिन उसके एक दिन पहले स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेश की जनता को संबोधित करने जा रहे है। कांग्रेस प्रवक्ता सैयद जफर के मुताबिक 14 अगस्त की शाम 4 बजे कमलनाथ सोशल मीडिया के जरिए प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे। पार्टी अध्यक्ष के इस जनसंबोधन का लाइव प्रसारण पार्टी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: कुछ ही देर में एकनाथ शिंदे की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कर सकते हैं बड़ा ऐलान

इंदौर में गुजरात के उर्विल पटेल ने सबसे तेज शतक का ऋषभ पंत का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ा

अडाणी मामले में विपक्ष का हंगामा, नहीं चली संसद

महाराष्ट्र में प्रसव पीड़ा से जूझ रही महिला की एम्बुलेंस में मौत

एकलिंगनाथजी मंदिर पहुंचे विश्वराज सिंह मेवाड़, पूरी की शोक भंग करने की रस्म

अगला लेख
More