दर-दर की ठोकरें खा रही है तीन तलाक पीड़िता

मुस्तफा हुसैन
मध्यप्रदेश के नीमच में तीन तलाक का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट द्वारा तीन तलाक पर रोक लगाए जाने के बावजूद पत्नी इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है। उसकी कोई सुनने वाला नहीं है। एक मासूम औरत बिलखते हुए न्याय की गुहार लगा रही है।
 
 
नीमच की स्कीम नंबर 36 में सैयद सुहैल रहमान का घर और घर के दरवाजे पर रोती-बिलखती उसकी पत्नी सायरा बानो जो टीकमगढ़ की रहने वाली है, जिसकी तीन साल पहले नीमच में शादी हुई थी। उसके बाद ये रिश्ता पारिवारिक झगड़े और मारपीट की भेंट चढ़ गया और सुहैल ने तीन तलाक का सहारा लेकर सायरा को घर से चलता कर दिया। उनका कानूनी तलाक नहीं हुआ था।
 
सायरा ने बताया कि उसको टीकमगढ़ में जैसे ही पता चला कि उसका पति दूसरी शादी करने वाला है, तो वह सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय कर रात बारह बजे नीमच पहुंची, लेकिन उसके आने की खबर सुनकर उसके ससुराल वाले घर पर ताला जड़कर निकल लिए। तब से सुबह 12 बजे तक सायरा भूखी-प्यासी वहीं बैठी रही।
पीड़ित सायरा ने यह भी बताया कि उसके पति ने तलाक उसके सामने नहीं दिया। तलाक कहने के बाद पति ने ही कोर्ट में आवेदन लगाया, लेकिन वह अपना पक्ष रखने कोर्ट इसलिए नहीं गई कि कहीं कोर्ट में वह तीन बार तलाक न कह दे और अब में जब यहां आई हूं तो सभी घर बंद कर भाग गए हैं।
 
 
मीडिया से बात करते हुए सायरा रो रही थी, बिलख रही थी, वह बोली मेरे मां-बाप ने कर्ज़ा करके मेरी शादी की थी। सब कुछ बर्बाद हो गया में कहीं नहीं जाऊंगी, यही दम तोड़ दूंगी। वह मुल्ला-मौलवियों से बोली ये कैसा इंसाफ है। 
 
इस दौरान सायरा को ससुराल के कुछ लोगों ने धमकाया भी और जान से मारने की धौंस भी दी, लेकिन वह नहीं गई। इसी बीच महिला थान इंचार्ज श्रीमती पुष्पा राठौड़ के साथ पुलिस वहां पहुंची और सायरा को कार्रवाई का भरोसा दिलाकर थाने ले गईं, लेकिन थाने जाकर पुलिस के सुर बदल गए और इंचार्ज श्रीमती पुष्पा बोलीं कि जब मामला कोर्ट में पेंडिंग है तो पुलिस क्या करेगी। हम तो समझाइश दे सकते हैं, कार्रवाई नहीं कर सकते। 
 
इस मामले में महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ने वाली नीमच की जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मधु बंसल कहती हैं कि सरकार लाख क़ानून बनाए, लेकिन वो ज़मीन पर दम तोड़ते दिखते हैं। डंके की चोट तीन तलाक कहने के बावजूद पुलिस पति के खिलाफ कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। ऐसे में साफ दिखता है कि कानून बनाने का कोई फायदा नहीं, केवल राजनीतिक लाभ लिया जा सकता है, इंसाफ नहीं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

UPPSC: अखिलेश ने साधा आदित्यनाथ पर निशाना, कहा योगी बनाम प्रतियोगी छात्र हुआ माहौल

Maharashtra Election 2024 : पाकिस्तान की भाषा बोल रही है कांग्रेस, पुणे में बोले PM मोदी

सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्‍तार, मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती

मथुरा की रिफाइनरी में लगी आग, 10 से अधिक लोग झुलसे

दिल्ली में वायु गुणवत्ता 14वें दिन भी बेहद खराब, AQI 307 दर्ज, 17 नवंबर से गिरेगा तापमान

अगला लेख
More