MP में 600 के करीब कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या, इंदौर में 1300 पैंडिंग सैंपल की रिपोर्ट को लेकर हाईअलर्ट

विकास सिंह
सोमवार, 13 अप्रैल 2020 (11:44 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार दोपहर तक प्रदेश में कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या 600 के करीब तक पहुंच गई है। कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित इंदौर जिले में मरीजों की संख्या 328 हो गई है जिसमें 22 संदिग्धों को रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही भोपाल में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 143 तक पहुंच गई है। वहीं भोपाल से सटे रायसेन में भी तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए है जिसके बाद जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4 हो गई है।
 
इसके साथ  जबलपुर में 9, उज्जैन में 15, ग्वालियर में 6, शिवपुरी में 2, खरगौन में 14, मुरैना में 13, छिंदवाड़ा में 2, बड़वानी में 14, विदिशा में 13, बैतूल में 1, होशंगाबाद में 10, श्योपुर में 2 , रायसेन में 4, देवास में 3, धार में 1, खंडवा में 6, सागर में 1, शाजापुर में 1, मंदसौर में 1  तथा रतलाम में 1 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं।
 
इंदौर संभाग में 1300 पैंडिंग रिपोर्ट पर नजर - कोरोना संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित इंदौर संभाग में आज कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बड़ा उछाल आ सकता है, जिसका कारण इंदौर के साथ संभाग के कई जिलों के पैंडिंग करीब 1300 से अधिक सैंपल को जांच के लिए दिल्ली भेजा जाना है। आयुक्त चिकित्सा निशांत बरबड़े के मुताबिक इंदौर सहित संभाग के जिलों के कोरोना संक्रमण के सैंपल जांच के लिए रविवार को दिल्ली भेजे गए है जिनकी जांच रिपोर्ट आज रात तक आने की संभावना है।

दिल्ली आने वाली रिपोर्ट को लेकर इंदौर प्रशासन हाईअलर्ट हो गया है। जिलों में कोविड-19 अस्पतालों की संख्या बढ़ाई जा रही है। इंदौर में बीमा अस्पताल को रेड जोन में शामिल कर  कोविड अस्पताल बनाया गया है,इसके साथ ही एमटीएच स्थित मेडिकल कॉलेज की विंग में 400 बेड का अस्पताल तैयार किया जा रहा है। 
 
इससे पहले रविवार को मंत्रालय में कोरना समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने बताया कि बताया कि प्रदेश में सैंपल कलेक्शन लगातार बढ़ने के चलते पैंडिंग सैंपल्स को जांच के लिए हवाई जहाज से दिल्ली लैब में भिजवाया गया है। इसके साथ ही सैंपल टेस्ट के लिए कोटा में भी भिजवाए जाने की व्यवस्था की जा रही है।
 
564 संक्रमित क्षेत्र पूरी तरह सील - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश के बाद  संक्रमित जिलों के 564 संक्रमित क्षेत्रों को पूरी तरह सील कर दिया गया है। इन जिलों में संक्रमित क्षेत्रों में ड्रोन के जरिए निगरानी रखी जा रही है वहीं कोई अंदर बाहर आ जा ना सके। प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध एफ.आई.आर.दर्ज की जा रही है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में STF को बड़ी कामयाबी, शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, 4 अन्य भी पकड़े गए

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

योगी ने अखिलेश के PDA का भी कर दिया नामकरण, प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: विमान में बम की झूठी धमकी, एक गिरफ्तार

बहराइच हिंसा में UP पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुख्य साजिशकर्ता 5 साथियों के साथ गिरफ्तार

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में STF को बड़ी कामयाबी, शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, 4 अन्य भी पकड़े गए

अयोध्या में 35 लाख से ज्‍यादा श्रद्धालुओं ने की 14 कोसी परिक्रमा

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

अगला लेख
More