Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भोपाल में शुक्रवार को 11 पॉजिटिव केस,1325 सैंपल स्पेशल विमान से जांच के लिए दिल्ली भेजे गए

हमें फॉलो करें भोपाल में शुक्रवार को 11 पॉजिटिव केस,1325 सैंपल स्पेशल विमान से जांच के लिए दिल्ली भेजे गए
webdunia

विकास सिंह

, शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020 (23:07 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना को काबू में करने के लिए अब जिलों में प्रशासन का पूरा ध्यान सर्वे और स्क्रीनिंग पर लग गया है। इंदौर से साथ ही राजधानी भोपाल में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच अब प्रशासन सर्वे का काम युद्ध स्तर पर शुरु कर ज्यादा से ज्यादा लोगों की सैंपलिंग कर रहा है। भोपाल में गुरुवार तक लगभग पांच हजार (4975) लोगों सैंपल लिए जा चुके है। जिसमें से 1325 से सैंपल को जांच के लिए शुक्रवार को दिल्ली भेजा गया है। 

मध्यप्रदेश सरकार ने एक विशेष विमान को सैंपल को टेस्ट हेतु दिल्ली ले जाने की व्यवस्था की है। इस विशेष विमान में प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ पूरी सावधानी के साथ सैंपल को दिल्ली लेकर जाता है। इस विमान को भोपाल एयरपोर्ट स्थित स्टेट हैंगर पर जाने से पहले और आने के बाद बाद पूरी तरह सैनिटाइज किया जाता है। 
webdunia



वहीं देर रात जारी कोरोना अपडेट बुलिटेन के मुताबिक भोपाल में शुक्रवार को 11 नए पॉजिटिव केस सामने आए है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी प्रभाकर तिवारी के मुताबिक शुक्रवार को 11 व्यक्तियों की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही भोपाल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 186 हो गई है। शुक्रवार को राजधानी में 300 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें केवल 11 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। 

इससे पहले शुक्रवार में दिन में जो कोरोना बुलिटेन जारी हुआ था उसके मुताबिक 99 व्यक्तियों की सैंपल रिपोर्ट प्राप्त हुई थी, जिसमें 98 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई जबकि एक सैंपल रिजेक्ट पाया गया था। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona से जंग, राजस्थान के टोंक में पुलिस दल पर हमला