Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

भोपाल में लगातार बारिश से सड़कें बनीं तालाब, निचले इलाकों में भरा पानी, बड़े तालाब का जलस्तर बढ़ा

हमें फॉलो करें भोपाल में लगातार बारिश से सड़कें बनीं तालाब, निचले इलाकों में भरा पानी, बड़े तालाब का जलस्तर बढ़ा

विशेष प्रतिनिधि

, शुक्रवार, 26 जुलाई 2024 (13:20 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त होने के साथ बाढ़ के हालात निर्मित होने लगे है। राजधानी भोपाल में गुरुवार रात से रुक-रूक कर हो रही बारिश आज सुबह से लगातार जारी है। लगातार बारिश के राजधानी के कई निचले इलाकों में जलभराव की खबरें आ रही है। राजधानी के कटारा हिल्स और कोलार इलाके में तेज बारिश का सिलसिला सुबह से जारी है होशंगाबाद रोड स्थित कई कॉलोनियों में जलभराव की शिकायतें नगर निगम के कंट्रोल रुम पहुंच रही है।

वहीं सड़कों पर पानी भरने से ट्रैफिक पर बुरा असर पड़ा है। राजधानी भोपाल और भोपाल से सटे विदिशा जिले में लगातार बारिश से बड़े तालाब का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और बढ़ा तालाब अपने फुले लेबल तक पहुंच रहा है। राजधानी भोपाल में सामान्य से 4.47 फीसदी ज्यादा 498 मिमी बारिश हो चुकी है।

कई जिलों में बारिश बनी आफत- प्रदेश के कई जिलों में बारिश अब आफत की बारिश बन गई है। राजधानी भोपा समेत विदिशा और गुना में लगातार बारिश का दौर जारी है। वहीं रतलाम, उज्जैन और राजगढ़ में भी रूक-रूक कर बारिश हो रही है। प्रदेश में  में अब तक सामान्य से 1 फीसदी ज्यादा यानी 386.08 मिमी बारिश हो चुकी है। सूबे के पश्चिमी हिस्सों के जिलों में 3% फीसदी ज्यादा और पूर्वी हिस्सों के जिलों में 1% कम बारिश हुई है।

मौसम विभाग ने आज राजधानी भोपाल समेत इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम, सागर संभाग के 21 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को छिंदवाड़ा, बालाघाट, पांढुर्णा, सिवनी, निवाड़ी, टीकमगढ़, सीहोर, रायसेन, खरगोन, खंडवा, हरदा और बैतूल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। दमोह, छतरपुर, पन्ना, मंडला, धार, इंदौर, देवास, राजगढ़, सागर, बुरहानपुर में तेज बारिश का अलर्ट है। भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत प्रदेश के अन्य जिलों में गरज-चमक, हल्की बारिश और आंधी का दौर जारी रह सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP Name plate controversy: नाम राजा राम ढाबा, मालिक मुसलमान, योगी सरकार ने SC में दिए सबूत