कांग्रेस ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को बताया हाईलेवल षड्यंत्र, भोपाल में BLO पर कार्रवाई की सिफारिश

विकास सिंह
शनिवार, 9 जुलाई 2022 (17:43 IST)
भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण में कम वोटिंग को सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। भाजपा कम वोटिंग के लिए निर्वाचन आयोग की भूमिका पर सवाल खड़े करते हुए बीएलओ पर निशाना साध रही है तो कांग्रेस ने इस पूरे मामले में उच्चस्तरीय षड़यंत्र की आंशका जाहिर की है। 
 
कांग्रेस को षड्यंत्र की आंशका-मतदाता सूची में गड़बड़ी और वोटरों को मतदान पर्चियां नहीं मिलने पर कांग्रेस ने षड़यंत्र की आंशका जाहिर की है। कांग्रेस मीडिया सेल के चैयरमेन केके मिश्रा ने पूरे मामले पर ट्वीट करते हुए लिखा कि निकाय चुनावों में मतदाता सूचियों में हुई गड़बड़ी, धांधली व अनियमितता को लेकर राज्य निर्वाचन पदाधिकारी की BJP  नेताओं को सलाह "चुप रहें, बात आप पर भी जाएगी" कहीं उच्च स्तरीय षड्यंत्र तो नहीं?
 
केके मिश्रा ने आरोप लगाया कि निकाय चुनाव के दौरान पूरे प्रदेश में मतदाता सूची में सुनियोजित तरीके से बड़े स्तर पर नाम काटे गए। इसके पीछे उन्होंने कलेक्टर की भूमिका पर सवाल खड़े किए है। 
 
बीएलओ पर कार्रवाई को लेकर अड़ी भाजपा-6 जुलाई को पहले चरण में भोपाल, इंदौर और ग्वालियर समेत कई नगर निगमों में कम वोटिंग के लिए भाजपा लगातार बीएलओ की भूमिका पर सवाल उठा रही है। भाजपा का आरोप है कि मतदाताओं के नाम मतदाता सूचियों में थे लेकिन उनमें से अधिकांश मतदाताओं को मतदान पर्चियां नहीं मिली, जिसके कारण हजारों की संख्या में मतदाता मतदान के अधिकार से वंचित रह गए।

भाजपा का आरोप है कि बीएलओ के उपर कोई भी प्रभावी नियंत्रण नहीं था जिससे बीएलओ ने मतदान पर्चियां मतदाताओं को नहीं वितरित की। भाजपा लगातार चुनाव आयोग से मांग कर ऐसे बीएलओ की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रही है। 
 
भोपाल में BLO पर कार्रवाई की सिफारिश-मतदान पर्चियां नहीं बांटने पर भोपाल के वार्ड 83 के बीएलओ अक्षर अहिरवार पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। भाजपा के पार्षद उम्मीदवार रवींद्र यति ने आरोप लगाया है कि बीएलओ ने मतदाता सूची का वितरण नहीं किया। पूरे मामले की एसडीएम से जांच में सामनने आया कि बीएलओ ने सभी मतदाता सूची अपने घर पर रखी हुई थी। इसके बाद अब बीएलओ पर कार्रवाई की सिफारिश की है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख
More