कॉमेडियन कुणाल कामरा और मुनव्वर फारूकी की MP में नो एंट्री!, बोले गृहमंत्री, देवी-देवताओं का अपमान करने वालों को सीधे जेल

विकास सिंह
मंगलवार, 14 दिसंबर 2021 (13:08 IST)
भोपाल। लोगों को हंसाने वाले कॉमेडियन और उनके शो भी अब सियासत से अछूते नहीं रहे है। मध्यप्रदेश में पहले कॉमेडियन वीरदास के शो पर बैन लगने के बाद अब कॉमेडियन कुणाल कामरा और मुन्नवर फारूखी पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा आमने-सामने आ गए है। दिग्विजय सिंह के मशूहर कॉमेडियन कुणाल कामरा और मुन्नवर फारूखी के भोपाल आने के न्यौते पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सख्त एतराज जताते हुए चेतावनी दे डाली है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश में अगर किसी ने हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित करने वाला शो किया तो उसका स्थान सिर्फ जेल ही होगा। इसके साथ किसी को किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। वहीं उन्होंने दिग्जिय सिंह पर पलटवार करते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह जी को अगर कॉमेडी शो करवाना ही है तो 'आलू से सोना' निकलवाने वाले राहुल गांधी जी को क्यों नहीं बुला लेते हैं? 

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही दिग्विजय सिंह ने कहा दोनों कॉमेडियन को मध्यप्रदेश आने का न्यौता देते हुए ट्वीट किया था कि "मैं कुणाल तुम्हारे और मुन्नवर के लिए भोपाल में शो आयोजित करता हूँ। सारी ज़िम्मेदारी मेरी होगी। शर्त एक होगी, कॉमेडी का सब्जेक्ट केवल दिग्विजय सिंह होगा। इसमें तो संघियों को एतराज़ नहीं होना चाहिए!! आओ डरो मत!! अपनी सुविधानुसार तारीख़ व समय दो। तुम्हारी सभी शर्तें मंज़ूर हैं।"

दिग्विजय सिंह के इस ट्वीट के के बाद कॉमेडियन कुणाल कामरा ने भी चुटीले अंदाज में जवाब देते हुए लिखा था कि "सर, इस उदार निमंत्रण के लिए धन्यवाद। हम (कुणाल और मुनव्वर फारुखी) पता करते कि क्या हमारे पास जीवन बीमा है, और जल्द से जल्द वहां आते हैं। 
 
गौरतलब है कि इससे पहले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा कॉमेडियन वीरदास के कार्यक्रमों पर बैन लगा चुके है। कॉमेडियन वीरदास के एक बयान पर टिप्पणी करते हुए था कि कॉमेडियन वीरदास जैसे विदुषक लोग दुनिया में भारत को बदनाम करने की कोशिश करते है और देश विरोधी मानसिकता वाली कांग्रेस और उसके नेता इनका समर्थन करते है। वीरदास जब तक अपने बयान के लिए खेद नहीं जताते है तब तक मध्यप्रदेश में उनके‌ कार्यक्रम नहीं होने दिए जाएंगे। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में STF को बड़ी कामयाबी, शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, 4 अन्य भी पकड़े गए

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

योगी ने अखिलेश के PDA का भी कर दिया नामकरण, प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: ट्रंप की जीत से भारत चिंतित नहीं, मोदी के व्यक्तिगत संबंध : जयशंकर

इंदौर में सनसनीखेज वारदात, कॉलोनाइजर से लूटा 25 लाख का माल

राहुल गांधी का चुनाव सभा में वादा, वायनाड को बनाएंगे वैश्विक पर्यटन केंद्र

चुनाव के नतीजे बताओ, एक करोड़ पाओ, इंदौर के प्रोफेसर ने किया ऐलान, लेकिन ये है शर्त

झारखंड रोहिंग्याओं की धर्मशाला बना, लव जिहाद से बेटियां खतरे में

अगला लेख
More