मध्यप्रदेश में 47 जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त,CM शिवराज की अपील, सावधानी बरतें लोग, फिर नहीं लगाना पड़े प्रतिबंध

प्रदेशवासियों के नाम सीएम शिवराज का संबोधन

विकास सिंह
गुरुवार, 18 नवंबर 2021 (19:14 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना को लेकर प्रतिबंध हटने के बाद आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेशवासियों के सहयोग से प्रदेश में कोरोना संक्रमण नियंत्रण है। प्रदेश के 47 जिलों में कोरोना के एक्टिव केस नहीं है वहीं गुरूवार को केवल 7 नए केस आए है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिबंध हटाने को लेकर उनको लगातार प्रदेशवासियों की ओर से आग्रह आ रहे थे और लोगों के आग्रह पर उन्होंने प्रतिबंध हटाया है।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूरोप के देशों में कोरोना लगातार बढ़ रहा है और मृत्यु दर भी लगातार बढ़ रही है। मुख्यमंत्री ने प्रतिबंध हटने के बाद लोगों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा कि अगर हम असवाधान रहें तो फिर से प्रतिबंध लगाने पड़ सकते है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि प्रदेश में फिर से ऐसे हालात नहीं बनेंगे जिससे प्रतिबंध लगाने पड़े है।
 
प्रदेशवासियों के नाम अपने संबोधन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जरा भी लक्षण आने पर तुरंत कोविड टेस्ट करवाएं जिससे की संक्रमण को फैलने के रोका जा सके। संबोधन में मुख्यमंत्री ने बताया कि वह खुद सप्ताह में प्रत्येक शुक्रवार को अपना कोविड टेस्ट करवाते है।
 
इसके साथ मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की है सभी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज जरुर लगवाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीनेशन कोविड से बचाव के लिए उपयोगी और एकमात्र उपाय है। यह एक कारगर उपाय है। हर व्यक्ति को वैक्सीन के दोनों डोज़ लगवाना ही चाहिए। सामाजिक संस्थाओं, क्राइसिस मैनेजमेंट समूह, स्थानीय प्रशासन के साथ ही हर नागरिक को यह सुनिश्चित करना है कि स्वास्थ्य के इस महत्वपूर्ण सुरक्षा चक्र के महत्व को समझें और यह देखें कि स्वयं के अलावा हमारे आसपास के सभी व्यक्ति वैक्सीन के दोनों डोज़ अनिवार्य रूप से लगवा चुके हैं या नहीं।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: इस्तीफा देंगे एकनाथ शिंदे, आज हो सकता है नए महाराष्‍ट्र CM के नाम का ऐलान

महाराष्‍ट्र में सीएम पर सस्पेंस बरकरार, एकनाथ शिंदे की समर्थकों से अपील

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

अगला लेख
More