उपचुनाव से पहले किसानों के लिए शिवराज का बड़ा एलान,बारिश से बर्बाद सोयाबीन की फसल का लिया जायजा
भारी बारिश से बर्बाद सोयाबीन की फसल को देखने किसानों के खेत में पहुंचे सीएम शिवराज
मध्यप्रदेश में बारिश के बाद बर्बाद हुई सोयाबीन की फसल की जमीनी हकीकत का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देवास के खातेगांव पहुंचे। मुख्यमंत्री ने खुद खेतों में जाकर भारी बारिश के चलते बर्बाद हुई सोयाबीन की फसल को देखा और किसानों से बात की।
मुख्यमंत्री ने कहा सोयाबीन की फसलें बर्बाद होने से किसान परेशान है। एक सप्ताह पहले ऐसे हालात नहीं थे,पिछले तीन से चार दिन में प्रदेश के कई जिलों से फसल की बर्बादी की खबरें आ रही है। ऐसी परिस्थिति में मैं आराम से बैठ नहीं सकता, किसान संकट में हो और शिवराज सिंह चौहान बैठ जाए ऐसा हो नहीं सकता।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह कल भी कुछ जिलों में फसलों के नुकसान का जायजा लेकर फिर किसानों के हित में रणनीति बनाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट की घड़ी में सरकार किसानों के साथ सरकार है और इस तकलीफ से किसानों को बाहर निकाल कर ले जाएंगे।
किसानों के लिए बड़ा एलान -उपचुनाव से पहले प्रदेश के किसानों के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि 6 सितंबर को 19 लाख किसानों के खातों में फसल बीमा का 4500 करोड़ रूपए ट्रांसफर किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बात सही हैं कि कोरोना वायरस में अर्थव्यवस्था की भी कमर तोड़ दी है फिर भी इस संकट की घड़ी में हम किसानों की पूरी सहायता करेंगे। फसल बीमा योजना की तिथि बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी गई है। किसानों को फसल बीमा योजना और इसके साथ बाकी जो व्यवस्थाएं हैं उसका भी लाभ मिलेगा।