कांग्रेस पर शिवराज ने साधा निशाना, बोले- मैं पैसों पर रोने वाला मुख्यमंत्री नहीं

Webdunia
गुरुवार, 24 सितम्बर 2020 (21:16 IST)
अशोकनगर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh) ने आज कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधते हुए कहा कि वे पैसे के नाम पर रोने वाले मुख्यमंत्री नहीं है, कहीं से भी लाऊं, कर्ज लूं, लेकिन प्रदेश की जनता को परेशान नहीं होने दूंगा, उनकी हरसंभव मदद करूंगा।

चौहान ने जिले के राजपुर कस्‍बे में आयोजित एक जनसभा में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए ये बातें कही। उन्होंने कहा कि कर्जा लेकर हम घी नहीं पीएंगे, उसे जनता को बांटकर उसकी जिंदगी संवारेंगे। चौहान के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) ने भी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान दोनों नेताओं ने कई घोषणाएं भी कीं।
 
मुख्यमंत्री एवं  सिंधिया जिले के पिपरई और राजपुर में एक साथ पहुंचे। जहां सिंधिया ने मुख्यमंत्री के साथ अपनी जोड़ी को शिव-ज्योति एक्सप्रेस कहा और एक-एक किसान के घर खुशहाली लाने का वादा किया, तो वहीं मुख्यमंत्री ने अशोकनगर शहर को स्मार्ट सिटी बनाने और एक साल बाद कृषि महाविद्यालय खोलने की घोषणा की।
 
कमलनाथ द्वारा ग्वालियर में दिए गए बयान का जबाव देते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जिस कांग्रेस ने कर्जमाफी की बात कहकर वादा नहीं निभाया, फसल बीमा का पैसा उनकी सरकार में नहीं मिला, तीर्थ दर्शन योजना, कन्यादान योजना के पैसे के लिए लोग परेशान होते रहे, छात्र-छात्राओं के लेपटॉप की राशि नहीं मिली और जनता के कल्याण की योजनाएं बंद कर दीं। वे खुद को लायक और हमें लायक नहीं समझते हैं।


सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस ने मेरी दादी राजमाता सिंधिया को ललकारा तो दादी ने कांग्रेस सरकार को डुबा दिया। कांग्रेस ने मेरे पिता को ललकारा तो उन्होंने मप्र विकास कांग्रेस बनाकर अपनी हिम्मत दिखाई, वहीं कांग्रेस मेरे प्रदेश की जनता से वादाखिलाफी करेगी तो सिंधिया आपकी ढाल-तलवार भी बनेगा। वर्ष 1980 में आपने मोती-माधव एक्सप्रेस देखी थी, अब मंच पर आपके सामने शिव-ज्योति एक्सप्रेस खड़ी हुई है, आपको वचन देता हूं कि यह शिव-ज्योति की जोड़ी एक-एक किसान के घर में खुशहाली लाकर रहेगी। (वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

LIVE: जम्मू-कश्मीर में 15 घंटे में 3 एनकाउंटर, किश्तवाड़ में 1 जवान शहीद, सोपोर में मारा गया 1 आतंकी

योगी ने अखिलेश के PDA का भी कर दिया नामकरण, प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी

सावरकर के नाम पर शाह की चुनौती का संजय राउत ने दिया जवाब, बोले महाराष्ट्र को समझने में विफल रहे

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

अगला लेख
More