Honeytrap Case : 5 महिलाओं समेत 6 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर

Webdunia
सोमवार, 16 दिसंबर 2019 (23:57 IST)
इंदौर। मध्य प्रदेश के सियासी और प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मचाने वाले हनीट्रैप मामले (Honeytrap Case) में एक स्थानीय अदालत में सोमवार को 5 महिलाओं समेत 6 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया। इसमें युवतियों की मानव तस्करी और एक सरकारी अधिकारी से 3 करोड़ रुपए की फिरौती वसूलने के लिए उसे आपत्तिजनक सामग्री के आधार पर डराने-धमकाने समेत कई आरोप लगाए गए हैं।

प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट अमित कुमार गुप्ता के समक्ष आरती दयाल, मोनिका यादव, श्वेता विजय जैन, श्वेता स्वप्निल जैन और बरखा सोनी तथा उनके चालक ओमप्रकाश कोरी के खिलाफ करीब 400 पेज का आरोप पत्र सैकड़ों पन्नों के सहायक दस्तावेजों के साथ दायर किया गया।

यह आरोप पत्र भारतीय दंड संहिता की धारा 370 (मानव तस्करी), 385 (फिरौती वसूलने के लिए किसी व्यक्ति को भय में डालना) और अन्य धाराओं के साथ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के संबद्ध प्रावधानों के तहत दायर किया गया।

इंदौर नगर निगम के अधीक्षण अभियंता हरभजन सिंह (60) ने सितंबर में एक स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि हनीट्रैप गिरोह ने उनकी कुछ आपत्तिजनक वीडियो क्लिप वायरल करने की धमकी देकर उनसे 3 करोड़ रुपए की मांग की है।

ये क्लिप खुफिया तरीके से तैयार की गई थीं। जिला लोक अभियोजन अधिकारी मोहम्मद अकरम शेख ने कहा, पुलिस की जांच में सिंह के इन आरोपों को प्रमाणित पाया गया है। आरोप पत्र में इस बारे में कई साक्ष्य पेश किए गए हैं। शेख ने बताया कि हनीट्रैप मामले के 2 अन्य आरोपी- रूपा अहिरवार और अभिषेक फरार हैं। उनकी तलाश के साथ मामले की विस्तृत जांच जारी है।

हनीट्रैप गिरोह से जुड़ी पांचों महिलाओं और उनके चालक को भोपाल तथा इंदौर से सितंबर में गिरफ्तार किया गया था। गिरोह खुफिया कैमरों से अंतरंग पलों के वीडियो बनाकर अपने शिकारों को इस आपत्तिजनक सामग्री के बूते ब्लैकमेल करता था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: SC में बोले पीएम मोदी- संविधान की मूल प्रति में भगवान राम

महाराणा प्रताप के वंशजों की लड़ाई: उदयपुर में विश्वराज सिंह और लक्ष्यराज सिंह के विवाद की पूरी कहानी

अदालत ने अनिल अंबानी की कंपनी पर सेकी की रोक हटाई, कंपनी ने दी जानकारी

39,999 रुपए में OLA का सबसे सस्ता स्कूटर, मिलेगी 112 KM की रेंज

बांग्लादेश में ISKCON क्यों है निशाने पर, क्या चाहते हैं कट्टरपंथी?

अगला लेख
More