मौसम अपडेट : चंबल नदी खतरे के निशान से ऊपर, कई गांव बने टापू

Webdunia
रविवार, 18 अगस्त 2019 (15:24 IST)
भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड में कोटा बैराज से लगातार छोड़े जा रहे पानी से 23 साल बाद चंबल नदी का पानी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। नदी के किनारे बसे 19 गांव टापू बन गए हैं। नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुसने की संभावना प्रबल हो गई है।
 
चंबल नदी के किनारे बसे भिंड जिले के अटेर क्षेत्र के 19 गांवों में बाढ़ के हालात हैं। अटेर किला के पीछे बने शासकीय महाविद्यालय में चंबल का पानी पहुंच गया है। अटेर से देवालय, खेराहट, मुकुटपुरा और चामुंडा मंदिर को जाने वाले रास्ते जलभराव के कारण बंद हो गए हैं।
 
इन रास्तों पर स्थित कई पुलियों और रपटों के ऊपर से पानी बह रहा है। चंबल नदी 124.31 मीटर पर बह रही है जबकि खतरे का निशान 119.80 है। चंबल के साथ-साथ सिंध नदी में भी लगातार जलस्तर बढ़ रहा है।
 
कलेक्टर छोटे सिंह और एएसपी संजीव कंचन ने रविवार को अटेर में चंबल और रौन में मेहदा घाट का दौरा किया। बाढ़ग्रस्त गांवों को जाने वाले रास्तों पर पतली रस्सी बांधकर होमगार्ड सैनिकों को तैनात कर दिया गया है।
 
उन्होंने बताया कि चंबल में कोटा बैराज से पानी छोड़े जाने की सूचना मिलने पर अलर्ट जारी किया गया था। शाम तक नदी का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ना शुरू हो गया था। अटेर कॉलेज के समीप से गुजरने वाले गांव के रास्ते पर 7 फीट से ज्यादा पानी भर गया था। नीचे बने घरों में पानी भरने की आशंका बढ़ गई है।
 
जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री एचएस शर्मा ने बताया कि सिंध नदी में मेहदा घाट का जलस्तर 3.70 मीटर पर पहुंच गया है, जो कि 24 घंटे पहले 1.80 मीटर पर चल रहा था। यह अभी खतरे के निशान से काफी नीचे हैं। सिंध नदी के किनारे बसे 33 गांव डूब क्षेत्र में आ गए हैं।
 
जिले के ग्रामीणों ने बताया कि इस साल बाजरा की फसल अच्छी होने की उम्मीद थी, लेकिन बाजरा की फसल पानी में डूबकर नष्ट हो गई है। ग्रामीणों ने बताया है कि प्रशासन ने बाढ़ राहत का पर्याप्त प्रबंध नहीं किए हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

Petrol Diesel Prices: Crude oil के दाम फिर बढ़े, जानें क्या हैं देश में पेट्रोल डीजल के भाव

भुवनेश्वर में मानवता शर्मसार, कैप्टन की मंगेतर पर लॉकअप में हुए अत्याचारों की खौफनाक कहानी

राजस्थान में अगले 2 हफ्ते कई स्थानों पर बारिश की संभावना

प्रधानमंत्री मोदी 3 दिवसीय यात्रा पर अमेरिका रवाना, जानिए कार्यक्रम

Weather Updates: दक्षिण पश्चिम मानसून अब विदाई की ओर, IMD ने बताया कब वापस लौटेगा

अगला लेख
More