होशंगाबाद। मध्यप्रदेश पुलिस को शुक्रवार सुबह किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रदेश के इटारसी रेलवे जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी दिए जाने के बाद पुलिस बल का संयुक्त दस्ता रेलवे स्टेशन पर बारीकी से छानबीन में जुट गया।
इटारसी थाना प्रभारी रामस्नेही चौहान ने बताया कि आज सुबह किसी अज्ञात व्यक्ति ने भोपाल पुलिस कंट्रोल रुम पर फोन करते हुए इटारसी रेलवे स्टेशन पर बम रखा होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही अलर्ट जारी कर दिया गया। सूचना जिस नंबर से आई थी, वह मोबाइल अब बंद आ रहा है।
उन्होंने बताया कि बम की सूचना मिलते ही स्टेशन पर स्थानीय पुलिस, शासकीय रेलवे पुलिस और रेलवे पुलिस बल ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। बम निरोधक दस्ते के अधिकारी भी मौके पर तैनात किए गए हैं।
देश के उत्तरी से दक्षिणी भाग को जोड़ने वाले इटारसी रेल जंक्शन से 24 घंटे में करीब 250 ट्रेनें आवागमन करती हैं, जिसमें करीब सवा लाख यात्री इटारसी स्टेशन से सफर करते है। (वार्ता)