इससे पहले जिला पंचायत कार्यालय में भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेता आपस में भिड़ गए है। कांग्रेस की ओर मोर्चा संभाले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भोपाल के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह की गाड़ी के सामने डट गए। मंत्री भूपेंद्र सिंह अपनी गाड़ी में नवनिर्विचित जिला पंचायत सदस्यों को लेकर पहुंचे थे। मंत्री की गाड़ी में जिला पंचायत सदस्यों को देखकर कांग्रेस ने हंगामा शुरु कर दिया, जिसके बाद कार्यालय के बाहर हंगामे के हालात बन गए। इस बीच मंत्री विश्वास सांरग औऱ भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा की गाड़ी से अन्य सदस्य पहुंचे,जिसके बाद कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया। वोटिंग के दौरान जिला पंचायत दफ्तर के बाद जमकर हंगामा होता रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस के विधायक पीसी शर्मा और आरिफ मसूद डटे रहे है और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।लोकतंत्र की हत्या करने के लिए तैनात भाड़े के हत्यारे यानी कलेक्टर और एससीपी (भोपाल) इतनी मशक्कत से तो बेहतर होगा कि भाजपा को निर्विरोध ही घोषित कर दीजिए @ChouhanShivraj @OfficeOfKNath pic.twitter.com/veA16KZeKa
— KK Mishra (@KKMishraINC) July 29, 2022