कुंडलपुर को लेकर दिग्विजय के खिलाफ भाजपा ने खोला मोर्चा, ट्विटर (एक्स) अकाउंट बंद करने के लिए लिखा पत्र

विकास सिंह
बुधवार, 30 अगस्त 2023 (17:03 IST)
भोपाल। जैन समाज के पवित्र स्थल कुंडलपुर को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के ट्वीट को लेकर अब भाजपा हमलावर हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद अब भाजपा दिग्विजय सिंह का ट्वीटर एकाउंट (X) बंद करने को लेकर शिकायत करने जा रही है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि  हम ट्विटर (एक्स) को इस बात के लिए कंप्लेंट कर रहे हैं कि दिग्विजय सिंह के ट्विटर अकाउंट को बंद किया जाए, क्योंकि दिग्विजय समाज में यह सामाजिक विद्वेष और सामाजिक भावनाएं भड़काने का काम कर रहे हैं।

धार्मिक भावना भड़काने वाला ट्वीट करने पर दिग्विजय सिंह के खिलाफ हुई FIR पर बोले प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह आदतन राजनैतिक अपराधी है और वह लगातार मध्य प्रदेश का वातावरण बिगाड़ने के लिए झूठे विषयों को अपने ट्विटर हैंडल से प्रसारित करते हैं। उन्होंने कहा कि यह गंभीर मामला ही नहीं बल्कि अपराध की श्रेणी में आता है। कुंडेश्वर में जैन मंदिर सभी समाज वर्ग की आस्था का केंद्र है और जिसके लिए दिग्विजय सिंह कहते हैं कि वहां बजरंगियों ने शिवलिंग की स्थापना कर दी है।
Digvijay Singh

ऐसा नहीं दिग्ग्विजय ने ऐसा पहली बार किया, कुछ समय पहले खरगोन की एक मस्जिद पर भगवा ध्वज फहराते हुए वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से प्रसारित किया, जबकि वह वीडियो किसी और स्थान का था, इसी प्रकार पाकिस्तान की एक सड़क उसे भोपाल के नरेला की सड़क बताया गया। दिग्विजय सिंह लगातार धार्मिक भावनाओं को बिगाड़ने के साथ, सामाजिक विद्वेष फैलाने के साथ और झूठी बातों को समाज में परोसना। दिग्विजय सिंह द्वारा इस प्रकार का काम करना आदतन अपराधी की प्रवृत्ति है

वीडी  शर्मा ने कहा कि पूरे मामले में दिग्विजय सिंह पर एफआईआर हुई है और अब समाज के कई लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है और जो लोग समाज के वातावरण को अच्छा बनाकर रखना चाहते हैं वह भी न्यायालय में जा रहे हैं, माननीय न्यायालय भी इस संबंध में निर्देशित करें क्योंकि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए चुनाव में कमलनाथ के इशारे पर दिग्विजय सिंह समाज में झूठ परोस कर वातावरण बिगाड़ने का काम करेंगे।
 

Related News

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में 26वीं गिरफ्तारी, शूटर्स को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने वाला अकोला से गिरफ्‍तार

11.50 किमी BRTS हटाने को लेकर क्या कहते हैं इंदौरवासी

UP: संभल में जामा मस्जिद में कड़ी सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज संपन्न

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को बीमा कारोबार के लिए RBI से मिली मंजूरी

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

अगला लेख
More