उन्होंने कहा कि ऑनलाइन शादियां हो रही हैं, लोगों में आपसी प्यार खत्म हो गया है, लोग मोबाइल में बाते करते हुए आहें भरते हैं। यहां तक कि पति-पत्नी बेड पर बैठे हुए भी फोन से बातचीत करते हैं। एआई के जमाने में क्या पता कॉलेजों के प्राचार्य भी एआई, रोबोट ही हों। उन्होंने कहा कि कॉलेज के छात्र और शोधकर्ता होने के नाते यह आपके सामने एक चुनौती है कि आप इस समस्या से कैसे निपटेंगे?रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज के हीरक जयंती समारोह के उपलक्ष्य पर महामहिम राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल जी हीरक जयंती द्वार एवं एंफीथिएटर का लोकार्पण किए।@GovernorMP @narendramodi @BJP4India @DrMohanYadav51 pic.twitter.com/psKtPoUcjy
— Janardan Mishra (Modi Ka Pariwar) (@Janardan_BJP) November 9, 2024