मध्यप्रदेश में लव जिहाद पर कानून बनाने के एलान के साथ पीड़ितों ने गृहमंत्री से लेकर पुलिस तक लगाई न्याय की गुहार

विकास सिंह
शनिवार, 28 नवंबर 2020 (20:30 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में लव जिहाद पर कानून बनाने की सरकार के एलान के साथ ही राजधानी भोपाल में लव जिहाद से जुड़े लगातार मामले सामने आ रहे है। लगातार दो दिन में लव जिहाद यानि पहचान छुपाकर शादी करने के दो मामले सामने आने से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
 
पीड़िता ने गृहमंत्री से लगाई गुहार- राजधानी भोपाल में कथित तौर पर लव जिहाद से पहला मामला गेंहूखेड़ा इलाके में सामने आया है। पीड़िता ने पड़ोस में रहने वाले एक युवक पर नाम बदलकर मंदिर में शादी करने का आरोप लगाकर गृहमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। 
 
पीड़िता का आरोप हैं कि करीब एक साल पहले सलमान नामक युवक ने खुद को हिंदू बता कर उससे अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर उससे मंदिर में शादी कर ली, वहीं अब अब आरोपी सलमान उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव डाला है और उसके बच्चे को जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़िता का यह भी आरोप हैं कि धर्म परिवर्तन ना करने पर आरोपी सलमान ने उसके बच्चे को जान से मारने की कोशिश भी की है। वहीं पीड़िता की शिकायत पर गृहमंत्री ने पूरे मामले की जांच करने के आदेश भोपाल डीआईजी को दिए है।

<

पीड़ित युवती के परिजनों ने डरा-धमकाकर और धर्म छुपाकर शादी कराए जाने की शिकायत @INCMP के शासन में भी की थी लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब @BJP4MP की सरकार में धर्म स्वातंत्र्य विधेयक की चर्चा होने पर डरे-सहमे लोग सामने आने का साहस कर रहे हैं।@AmitShah @JPNadda @BJP4India pic.twitter.com/ct1dHADcG0

— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 27, 2020 >नगर निगम के कर्मचारी पर कथित आरोप- शनिवार को लव जिहाद से‌ जुड़ा कथित तौर पर जुड़ा जो मामला सामने आया है उसमें सरकारी कर्मचारी ‌बताया‌ जा रहा है। पीड़िता ने पुलिस मेंं जो शिकायत दर्ज कराई है उसके मुताबिक उसका पति अमित विश्वास जो‌ कि इस्लाम धर्म कबूल कर चुका है,उसने कथित तौर पर अपनी पहचान छुपाकर धोखे में रखकर उससे शादी की।
ALSO READ: मध्यप्रदेश में लव जिहाद पर 10 साल और शादी कराने वाले धार्मिक व्यक्ति को 5 साल की मिलेगी सजा
छत्तीसगढ़ ‌के अम्बिकापुर में रहने वाली पीड़ित महिला ने राजधानी के सूखीसेवनियां थाने में अपनी शिकायत दर्ज‌ कराई है। पीड़िता‌ का आरोप है कि उसकी 5 अक्टूबर 2013 को शादी हुई थी और शादी के बाद उसको इस बात का पता चला कि पति मुस्लिम धर्म का अनुयायी है। इस सम्बंध में पीड़िता ने भोपाल के सूखी सेवनिया थाने में तीन पन्नों की शिकायत कर अपराध दर्ज करने की मांग की थी। पीड़ित महिला पेशे से होम्योपैथी डॉक्टर और उसकी एक बेटी भी है। पीड़िता का आरोप है कि पति उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव डाल रहा है।
 
वहीं महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ के लिए उसे हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी नगर निगम में डाटा ऑपरेटर का काम करता है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

कांग्रेस नेता मतीन अहमद AAP में हुए शामिल

LIVE: CM विजयन पर प्रियंका गांधी वाड्रा का निशाना, कहा उन्होंने वायनाड के लिए क्या किया

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

छत्तीसगढ़ में होगा जनजातीय गौरव दिवस समारोह, मनसुख मांडविया निकालेंगे पदयात्रा, 10 हजार युवा होंगे शामिल

अगला लेख
More