मध्यप्रदेश में लव जिहाद पर कानून बनाने के एलान के साथ पीड़ितों ने गृहमंत्री से लेकर पुलिस तक लगाई न्याय की गुहार

विकास सिंह
शनिवार, 28 नवंबर 2020 (20:30 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में लव जिहाद पर कानून बनाने की सरकार के एलान के साथ ही राजधानी भोपाल में लव जिहाद से जुड़े लगातार मामले सामने आ रहे है। लगातार दो दिन में लव जिहाद यानि पहचान छुपाकर शादी करने के दो मामले सामने आने से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
 
पीड़िता ने गृहमंत्री से लगाई गुहार- राजधानी भोपाल में कथित तौर पर लव जिहाद से पहला मामला गेंहूखेड़ा इलाके में सामने आया है। पीड़िता ने पड़ोस में रहने वाले एक युवक पर नाम बदलकर मंदिर में शादी करने का आरोप लगाकर गृहमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। 
 
पीड़िता का आरोप हैं कि करीब एक साल पहले सलमान नामक युवक ने खुद को हिंदू बता कर उससे अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर उससे मंदिर में शादी कर ली, वहीं अब अब आरोपी सलमान उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव डाला है और उसके बच्चे को जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़िता का यह भी आरोप हैं कि धर्म परिवर्तन ना करने पर आरोपी सलमान ने उसके बच्चे को जान से मारने की कोशिश भी की है। वहीं पीड़िता की शिकायत पर गृहमंत्री ने पूरे मामले की जांच करने के आदेश भोपाल डीआईजी को दिए है।

<

पीड़ित युवती के परिजनों ने डरा-धमकाकर और धर्म छुपाकर शादी कराए जाने की शिकायत @INCMP के शासन में भी की थी लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब @BJP4MP की सरकार में धर्म स्वातंत्र्य विधेयक की चर्चा होने पर डरे-सहमे लोग सामने आने का साहस कर रहे हैं।@AmitShah @JPNadda @BJP4India pic.twitter.com/ct1dHADcG0

— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 27, 2020 >नगर निगम के कर्मचारी पर कथित आरोप- शनिवार को लव जिहाद से‌ जुड़ा कथित तौर पर जुड़ा जो मामला सामने आया है उसमें सरकारी कर्मचारी ‌बताया‌ जा रहा है। पीड़िता ने पुलिस मेंं जो शिकायत दर्ज कराई है उसके मुताबिक उसका पति अमित विश्वास जो‌ कि इस्लाम धर्म कबूल कर चुका है,उसने कथित तौर पर अपनी पहचान छुपाकर धोखे में रखकर उससे शादी की।
ALSO READ: मध्यप्रदेश में लव जिहाद पर 10 साल और शादी कराने वाले धार्मिक व्यक्ति को 5 साल की मिलेगी सजा
छत्तीसगढ़ ‌के अम्बिकापुर में रहने वाली पीड़ित महिला ने राजधानी के सूखीसेवनियां थाने में अपनी शिकायत दर्ज‌ कराई है। पीड़िता‌ का आरोप है कि उसकी 5 अक्टूबर 2013 को शादी हुई थी और शादी के बाद उसको इस बात का पता चला कि पति मुस्लिम धर्म का अनुयायी है। इस सम्बंध में पीड़िता ने भोपाल के सूखी सेवनिया थाने में तीन पन्नों की शिकायत कर अपराध दर्ज करने की मांग की थी। पीड़ित महिला पेशे से होम्योपैथी डॉक्टर और उसकी एक बेटी भी है। पीड़िता का आरोप है कि पति उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव डाल रहा है।
 
वहीं महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ के लिए उसे हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी नगर निगम में डाटा ऑपरेटर का काम करता है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, गहरे दबाव क्षेत्र के चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका

कर्नाटक मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, डिप्टी सीएम शिवकुमार ने दिया संकेत

पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात, सेना से भिड़े इमरान खान के समर्थक, 6 की मौत, 100 से अधिक घायल

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे के नागरिक बनाने की साजिश का आरोप

Sambhal Violence: संभल हिंसा, SP नेता का आरोप- बरामद हथियारों से गोली चलाती है UP पुलिस

अगला लेख
More