अच्छी खबर : भोपाल में 28 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, बोले सर्दी जुकाम के अलावा कुछ नहीं है कोरोना

विकास सिंह
शनिवार, 18 अप्रैल 2020 (20:28 IST)
भोपाल। कोरोना संकट से जूझ रही प्रदेश की राजधानी भोपाल से शनिवार को एक अच्छी खबर आई। राजधानी के चिरायु अस्पताल से 28 कोरोना संक्रमित 28 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए। भोपाल में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हुए है।

अस्पताल से मरीज के बाहर निकलने पर डॉक्टरों और स्टॉफ के साथ जिला प्रशासन के अफसरों और कर्मचारियों ने उनका फूलों से स्वागत कर वाटर केनन सैल्यूट दिया। राहत वाली बात यह भी है कि शनिवार को जो मरीज डिस्चार्ज हुए उसमें स्वास्थ्य विभाग कई अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल है। 
 
सर्दी जुकाम के अलावा कुछ नहीं है कोरोना - अस्पताल से ठीक हो कर घर जा रहे मरीज नरेंद्र जायसवाल ने बताया कि सर्दी जुकाम के अलावा कुछ नहीं है कोरोना। यदि हम सकारात्मकता तथा हिम्मत रखें तो कोरोना को अवश्य परास्त कर लेंगे। स्वस्थ हुई डॉ रूबी खान ने कहा कि कोरोना से कोई भी घबराए नहीं, यह छोटी सी बीमारी है ठीक हो जाती है, कोई दिक्कत नहीं होती।
कोरोना फाइटरों से मुख्यमंत्री ने की बात – अस्पताल से डिस्चार्ज हुए कोरोना फाइटरों से खुद मुख्यमंत्री ने फोन पर बात की। स्वस्थ हुए मरीज सौरभ पुरोहित ने मुख्यमंत्री को बताया कि अस्पताल में उन्हें हर तरह की सुविधा प्राप्त हुई, जिससे वे जल्द ही इस बीमारी से लड़कर एकदम ठीक होकर आज घर जा रहे हैं। उन्हें अस्पताल में घर जैसा माहौल मिला।
 
मुख्यमंत्री ने कहा किया यह अत्यंत खुशी और उत्साह का विषय है कि आपने कोरोना को हराने में सफलता प्राप्त की है। कोरोना का मतलब है हिम्मत और साहस। मैं आप सभी के साहस को प्रणाम करता हूं। आप सभी के सहयोग से हम प्रदेश में कोरोना को जल्द ही पूरी तरह परास्त कर देंगे।
 
214 मरीज पूरी तरह ठीक - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चिरायु अस्पताल के संचालक डॉ. अजय गोयंका से कहा कि आप पीड़ित मानवता की सेवा करके बहुत बड़ा कार्य कर रहे हैं, आप वाकई बधाई के पात्र हैं। आपने डेडीकेटेड अस्पताल बना है तथा वहां मरीजों के लिए अच्छी से अच्छी सुविधा उपलब्ध कराई है। डॉ गोयंका ने मुख्यमंत्री को बताया कि अस्पताल में कुल 215 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 214  की हालत एकदम अच्छी है तथा वे सभी डिस्चार्ज हो जाएंगे।
 
 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: झारखंड में मतदान का उत्साह, पहले 2 घंटे में 13 फीसदी वोटिंग

विजयपुर उपचुनाव में वोटिंग शुरू होते ही कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी नजरबंद, कांग्रेस के कई बड़े नेता गिरफ्तार

तेलंगाना में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतरे

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल डीजल के नए दाम जारी, जानें क्या हैं आपके नगर में भाव

Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी भागों में बढ़ी ठंड, दिल्ली एनसीआर में कैसा है मौसम

अगला लेख
More