भय्यू महाराज जल्द करवाना चाहते थे कुहू की शादी, परिवार के अलावा और भी थे तनाव

Webdunia
शनिवार, 16 जून 2018 (09:09 IST)
इंदौर। आध्यात्मिक संत भय्यू महाराज की आत्महत्या मामले में पुलिस ने शुक्रवार को महाराज की पत्नी आयुषी, बेटी कुहू, दो बहनों समेत कई लोगों से पूछताछ की। पुलिस के हाथ कई महत्वपूर्ण जानकारियां लगी है, पड़ताल अभी जारी है।
 
 
कुहू और आयुषी में समझौता : बताया जा रहा है कुहू और आयुषी के बीच भय्यू महाराज की संपत्ति को लेकर समझौता हो गया है। एक भाजपा नेता दोनों को यह समझाने में सफल रहे कि उनकी लड़ाई में तीसरे का फायदा हो सकता है। इसी कारण दोनों के बयानों में तल्खी कम दिखाई दी। कयास लगाए जा रहे हैं कि समझौते के तहत कुहू को 70 प्रतिशत और आयुषी को 30 प्रतिशत संपत्ति मिलेगी। 
 
शादी जल्द करवाना चाहते थे : कुहू ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि वह अपने पिता की दूसरी शादी के पक्ष में नहीं थी। उसने आयुषी को कभी मां नहीं माना और न ही उससे कभी बातचीत की। उसने कहा कि महाराज की शादी के कुछ दिन बाद आयुषी से विवाद हुआ था और घर में तस्वीरें फेंक दी थी। इस कारण पिता तनाव में थे। उसने अपने बयान में कहा कि पिता उसकी जल्द ही शादी कराना चाहते थे लेकिन उसने इनकार करने हुए कहा कि वह अभी छोटी है और पढ़ना चाहती है। 
 
जो हुआ गलत हुआ : पुलिस को दिए अपने बयान में आयुषी ने कहा कि जो हुआ, वह गलत हुआ। उन्होंने पुलिस को यह भी बताया कि कुहू उनसे बात नहीं करती थी।  
 
बयान देने पर प्रतिबंध : इस बीच श्री सदगुरु दत्त धार्मिक पारमार्थिक ट्रस्ट ने सेवादार, कर्मचारी, कुहू और आयुषी को बयान देने से मना कर दिया है। बयान में कहा गया है कि भय्यू महाराज के विचार और कार्य सदैव असामान्य रहे और सामान्य लोगों की समझ से बाहर रहे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले की जांच पूरी होने पर ही आश्रम या परिवार की ओर से कुछ कहा जा सकेगा। 
 
और भी थे तनाव : भय्यू महाराज केवल पारिवारिक कारणों से ही परेशान नहीं थे। कुछ कॉल्स उन्हें खासे परेशान करते थे। पहले उनके सेवादार ही फोन उठाया करते थे लेकिन कुछ दिनों से वे खुद ही फोन रिसीव कर रहे थे। बताया जा रहा है कि ट्रस्ट की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। दूसरी शादी के बाद ट्रस्ट से जुड़े कुछ लोगों ने उनसे दूरी बना ली थी। पिछले कुछ महीनों में उन्होंने अपनी कई संपत्तियां बेच दी थी। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Apple Event 2024 : 79,900 में iPhone 16 लॉन्च, AI फीचर्स मिलेंगे, एपल ने वॉच 10 सीरीज भी की पेश

जीएसटी परिषद नवंबर में स्वास्थ्य, जीवन बीमा प्रीमियम पर कर की दर में कटौती पर लेगी फैसला

महाराष्ट्र BJP चीफ के बेटे की ऑडी ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, चालक समेत 2 गिरफ्तार

Bihar : झोलाछाप डॉक्‍टर ने की सर्जरी, यूट्यूब पर देखा था वीडियो, किशोर की मौत

हरियाणा में रिश्तों की जंग, कहीं बहन-भाई तो कहीं दादा-पोते के बीच में दिखेगा ‍मुकाबला

सभी देखें

नवीनतम

अमेरिका में राहुल की टिप्पणी पर BJP ने बोला तीखा हमला, भारतीय लोकतंत्र के लिए बताया काला धब्बा

Apple Event 2024 : 79,900 में iPhone 16 लॉन्च, AI फीचर्स मिलेंगे, एपल ने वॉच 10 सीरीज भी की पेश

धर्म के सभी साधन स्वस्थ शरीर से ही संभव : योगी आदित्यनाथ

योगी आदित्यनाथ का आदेश, अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं, शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई जाए

जीएसटी परिषद नवंबर में स्वास्थ्य, जीवन बीमा प्रीमियम पर कर की दर में कटौती पर लेगी फैसला

अगला लेख
More