मोदी-योगी के समर्थन में आए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री, कहा हिंदू बंटोगे तो बिल्कुल कटोगे

विकास सिंह
शुक्रवार, 15 नवंबर 2024 (18:17 IST)
भोपाल। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी पीएम मोदी ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’ और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के बटेंगे तो कटेंगे के नारे के समर्थन में आ गए है। भोपाल में मीडिया से बात करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि पूरे भारत के हिंदुओं को एक करना है, अगर आप बंटोगे तो बिल्कुल कटोगे। अगर हिंदू एक साथ रहेंगे तो उनकी नानी याद आ जाएगी वे लोग गजवा-ए-हिन्द मांग रहे थे, हमने भगवा ए हिन्द मांग लिया तो उन्हें परेशानी हो गई।

मीडिया से बात करते हुए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि योगीजी ने संत और कट्टर हिंदू होने के नाते यह नारा दिया तो बहुत अच्छा किया है। इसे राजनीतिक दृष्टि से नहीं बल्कि सामाजिक दृष्टि से देखा जाए। भारतीय बंटे तो हम लोगों को चीन वाले काटेंगे, पाकिस्तान वाले काटेंगे।

इसके साथ ही पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कुंभ में गैर हिंदुओं को प्रवेश नहीं देने के अपने बयान पर कहा कि वह अपने पहले दिए बयान पर आज भी कायम है। उन्होंने मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है का अपना बयान भी दोहराया। 
गौरतलब है कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने महाकुंभ में मुस्लिमों के प्रवेश रोकने की वकालत की है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि अल्पसंख्यकों को महाकुंभ में दुकान भी नहीं देना चाहिए. जो सनातन धर्म के बारे में नहीं जानता हो, वह महाकुंभ में दुकान कैसा संचालित कर सकता है।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कुंभ में मुस्लिमों का फिर विरोध किया और साफ शब्दों में कहा कि उनका वहां क्या काम! इतना ही नहीं, उन्होंने मस्जिदों में घुसने पर हिंदुओं को जूते मारने की भी बात कही। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अखाड़ा परिषद के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि अखाड़ा परिषद की मांग बिल्कुल सही है। महाकुंभ में गैर हिंदुओं को दुकान नहीं देना चाहिए। इसके अलावा गैर हिंदुओं का प्रवेश भी रोका जाना चाहिए। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि जो लोग राम को नहीं मानते हैं और सनातन को नहीं मानते हैं, उन्हें त्रिवेणी संगम पर जाने का क्या काम है?

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि पूरे देश के हिंदुओं को एक करने के लिए वह 21 नवंबर से एक पदयात्रा निकाल रहे है। 21 नवंबर से छतरपुर के बागेश्वर धाम से शुरु होने वाली 160 किमी लंबी पदयात्रा का समापन 29 नवंबर को होगा। धीरेंद्र शास्त्री का कहना है कि वह अपनी यात्रा के दौरान हजारों-लाखों सनातनियों से मिलेंगे और जातियों में बंटे इन लोगों को एकजुट होकर रहने की अपील करेंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar Card से जुड़ी ऐसी जानकारी जो आपको शायद ही पता हो

राजस्थान : SDM को तमाचा जड़ने वाला निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा गिरफ्‍तार, भीड़ के हमले में 2 मीडियाकर्मी घायल, कैमरा जलाया

Manipur Violence : मणिपुर में हिंसा पर केंद्र सरकार ने संभाला मोर्चा, जिरीबाम समेत 6 क्षेत्रों में फिर लगा AFSPA

छात्रों के आगे झुकी UPPSC, अब एक दिन एक शिफ्ट में होगी एग्जाम

Maharashtra Elections: भाजपा सांसद चव्हाण को क्यों रास नहीं आया योगी का नारा बंटेंगे तो कटेंगे

सभी देखें

नवीनतम

स्पेन में दर्दनाक हादसा, नर्सिंग होम में आग लगने से 10 लोगों की हुई मौत

मुंबई में मेट्रो स्टेशन के बेसमेंट में लगी आग, ट्रेन सेवाएं रोकीं

छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद का होगा खात्मा, अमित शाह ने बताई डेडलाइन

LIVE: कांग्रेस नेता कन्हैया के विवादित बोल, डिप्टी सीएम फडणवीस की पत्नी पर ये क्या बोल गए

Prayagraj में प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन खत्‍म, UPPSC ने घोषित की परीक्षा की नई तारीख

अगला लेख
More