बड़ी खबर : अरुण यादव ने खंडवा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने से किया इंकार, BJP ने कसा तंज

विकास सिंह
रविवार, 3 अक्टूबर 2021 (23:12 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में खंडवा लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट के ‌दावेदार और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव को लेकर बड़ी खबर आ रही है। अरुण यादव ने कांग्रेस आलाकमान को पत्र लिखकर खंडवा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। 
 
अब कुछ देर पहले अरुण यादव ने ट्वीट कर लिखा कि "आज कमलनाथ जी, मुकुल वासनिक जी से दिल्ली में व्यक्तिगत तौर पर मिलकर अपने पारिवारिक कारणों से खण्डवा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी प्रत्याशी न बनने को लेकर लिखित जानकारी दे दी है, अब पार्टी जिसे भी उम्मीदवार बनाएगी मैं उनके समर्थन में पूर्ण सहयोग करूंगा"।
 
 अरुण ‌यादव के इस ट्वीट के बाद प्रदेश में सियासी पारा गर्मा ‌गया है।  कांग्रेस से जुड़े सूत्र बताते हैं कि खंडवा लोकसभा सीट पर पार्टी में लगातार जारी विवाद और गुटबाजी के चलते अरुण यादव ने यह कदम उठाया है। गौरतलब है कि अरुण यादव खंडवा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे और अपना चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया था। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने तो सोशल मीडिया पर अरुण यादव को बधाई भी दे डाली थी। 
अरुण यादव अपने ही पार्टी‌‌ के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के खिलाफ कुछ दिनों पहले मोर्चा खोल दिया था। वहीं वह कमलनाथ के घर होने वाली चुनावी बैठकों से लगातार दूरी बनाकर रखे थे। शनिवार को‌ ‌कमलनाथ‌ से जब अरुण यादव की दावेदारी ‌को लेकर सवाल किया गया था‌ ‌तो‌‌ कमलनाथ ने कहा था‌ कि सर्वे में जिसका नाम आएगा उसको टिकट दिया जाएगा।
 
खंडवा लोकसभा सीट‌ पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय विधायक चुनेंगे सुरेंद्र सिंह शेरा भी अपनी पत्नी के लिए टिकट की दावेदारी कर रहे है।
 
वहीं भाजपा की तरफ से अब तक खंडवा पर उम्मीदवार तय नहीं किया गया है। ऐसे में अरुण यादव के चुनाव लड़ने से इंकार करने के बाद एक बार सिर्फ प्रदेश में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है।
 
वहीं भाजपा प्रवक्ता हितेश वाजपेयी ने ट्विट कर लिखा कि जब दिग्विजय सिंह अरुण यादव जी को चुनाव लड़ने का "आशीर्वाद" दिया था तभी मैं समझ गया था कि "राजा" ने "खेल" कर दिया है, जय हो बंटाधार।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, गहरे दबाव क्षेत्र के चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका

कर्नाटक मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, डिप्टी सीएम शिवकुमार ने दिया संकेत

पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात, सेना से भिड़े इमरान खान के समर्थक, 6 की मौत, 100 से अधिक घायल

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे के नागरिक बनाने की साजिश का आरोप

Sambhal Violence: संभल हिंसा, SP नेता का आरोप- बरामद हथियारों से गोली चलाती है UP पुलिस

अगला लेख
More