आदिवासी नेता कांतिलाल भूरिया को कांग्रेस ने बनाया चुनाव अभियान समिति का प्रमुख, कमलनाथ को प्रदेश चुनाव समिति की कमान

विकास सिंह
मंगलवार, 1 अगस्त 2023 (11:24 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने इलेक्शन कैंपेन कमेटी का एलान कर दिया है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया को 32 सदस्यीय इलेक्शन कैंपेन कमेटी का चैयरमेन बनाया गया है। वहीं प्रदेश चुनाव समिति का अध्यक्ष कमलनाथ को बनाया गया है।

चुनाव अभियान समिति-कांग्रेस की इलेक्शन कैंपेन कमेटी में कांतिलाल भूरिया, प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी, अरूण यादव, अजय सिंहं और राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा सहित अन्य  नेताओं को शामिल किया गया है। इनक अलावा पार्टी के सभी आनुषांगिक संगठनों के अध्यक्षों और एससी, एसटी,ओबीसी और अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रमुखों को भी चुनाव अभियान समिति का सदस्य बनाया गया है।

आदिवासी वर्ग से आने वाले कांतिलाल भूरिया को चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाकर कांग्रेस ने आदिवासी वोट बैंक को साधने की कोशिश की है। मालवा-निमाड़ के साथ  कांतिलाल भूरिया प्रदेश में एसटी वर्ग के लिए आरक्षित 48 विधानसभा सीटों पर सीधा असर डालेगे। दरअसल भाजपा के आदिवासी एजेंडा को काउंटर करने के लिए कांग्रेस ने कांतिलाल भूरिया को आगे किया है। विधानसभा चुनाव में आदिवासियों के बड़े वोट बैंक को देखते हुए भाजपा आदिवासी वोटर्स में सेंध लगाने की कोशिश कर रही थी। ऐसे में कांग्रेस ने कांतिलाल भूरिया को चुनाव अभियान समिति की कमान सौंपकर आदिवासी मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की है।

प्रदेश चुनाव समिति-वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की अध्यक्षता में बनाई गई प्रदेश चुनाव समिति, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, अरूण यादव, अजय सिंह, विवेक तन्खा, राजमणि पटेल, नकुलनाथ, सज्जन सिंह वर्मा, विजय लक्ष्मी साधौ, तरुण भनोट, ओमकार सिंह मरकाम, सुखदेव पांसे, बाला बच्चन, जीतू पटवारी, कमलेश्वर पटेल और आरिफ मसूद सहित पार्टी के सभी आनुषांगिक संगठनों के अध्यक्षों को शामिल किया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

झारखंड में भर्ती परीक्षा, 2 दिन 5 घंटे मोबाइल इंटरनेट बंद

बिगड़ी बात सुधारकर रिश्ते दुरुस्त करना चाहते हैं भारत-मालदीव

गडकरी ने बताया, क्या है लोकतं‍त्र की सबसे बड़ी परीक्षा?

Maharashtra : जब धरती में समा गया पूरा ट्रक, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

Haryana Election : AAP के प्रचार अभियान में शामिल हुए अरविंद केजरीवाल, बोले- पूरा राज्य चाहता है परिवर्तन

अगला लेख
More