मध्यप्रदेश में 109 रुपए में बिक रहा पेट्रोल- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही भाजपा शासित राज्यों में पेट्रोल के दाम 100 रुपए से कम होने का दावा कर रहे हो लेकिन मध्यप्रदेश जो भाजपा शासित राज्य है वहां पर पेट्रोल 109 रुपए लीटर के करीब बिक रहा है। मध्यप्रदेश में पेट्रोल के दाम अधिक होने की वजह राज्य सरकार की ओर से पेट्रोल पर लगाया जाने वाला वेट है। ऐसे में अब जब प्रधानमंत्री ने खुद पेट्रोल के दाम को लेकर विपक्ष शासित राज्यों पर निशाना साधा है तब अपने आप शिवराज सरकार पर पेट्रोल के दाम कम करने का नैतिक दबाव बन गया है। ऐसे में चुनावी साल में शिवराज सरकार जल्द पेट्रोल के दाम कम कर सकती है।मोदी ने शिवराज के खिलाफ फूंका बिगुल, कहा जहां अच्छी सरकार वहाँ पेट्रोल के रेट 100 से कम, बूथ कार्यकर्ता जनता को गुजरात और यूपी के पेट्रोल के रेट बतायें।
— MP Congress (@INCMP) June 27, 2023
मोदी जी,
एक नज़र इधर भी-
यूपी में पेट्रोल - 96 रूपये
गुजरात में पेट्रोल - 96 रूपये
मध्यप्रदेश में पेट्रोल - 109 रूपये pic.twitter.com/08v8Y5dbEI