नरेंद्र मोदी के सपने को सबसे पहले शिवराज ने किया पूरा, मोदी के बाद अमित शाह ने की शिवराज की तारीफ

राष्ट्रीय शिक्षा नीति को देश में सबसे पहले मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में साकार किया गया।

विकास सिंह
रविवार, 16 अक्टूबर 2022 (13:19 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई का शुभारंभ और हिंदी में मेडिकल की पुस्तकों का लोकार्पण आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में किया। कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह ने मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बधाई दी और मंच पर खुलकर शिवराज सिंह चौहान की तारीफ की। 

अमित शाह ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को देश में सबसे पहले साकार करने का काम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार ने किया है। गृहमंत्री ने कहा चुनाव के समय भाजपा के घोषणा पत्र इसका जिक्र था और मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान ने इसको सबसे पहले पूरा किया है।

गृहमंत्री अमित शाह ने आज का दिन भारत की शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक दिन है। आज का दिन देश में शिक्षा के क्षेत्र में पुर्नजागरण का दिन है। शिक्षा के क्षेत्र में जब नया इतिहास लिखा जाएगा जो आज का दिन स्वार्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा।

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में मातृभाषा को बढ़ावा देकर एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। गृहमंत्री ने कहा कि मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में करने से राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 का उद्देश्य पूरा हो रहा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 भारत की आत्मा और भारतीयता की उद्घोषणा है। यह नीति शिक्षा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ विचारों को जमीन पर लाने का कार्य कर रही है।

गृहमंत्री अमित शाह ने नई राष्ट्रीय़ शिक्षा नीति को सबसे पहले मध्यप्रदेश में साकार किया गया है। उन्होंने कहा कि अगर अनुसंधान मातृभाषा में हो तो भारत एक बार विश्व गुरु बनेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक मंच पर हिंदी में भाषण देकर हिंदी को नया सम्मान दिया है। इस दौरान गृहमंत्री ने मोदी सरकार में मेडिकल और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सरकार के कामकाज को गिनाया।

वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई करने वालों की मेरिट अलग बनाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में इस साल 6 इंजीनियरिंग कॉलेज और पॉलिटेक्निक कॉलेज में हिंदी में पढ़ाई शुरु की जाएगी।

वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सांरग ने भी सोंबोधित किया। विश्वास सांरग ने हिंदी में मेडिकल की पुस्तकों को तैयार करने के पूरी योजना को विस्तार से बताया।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

PM मोदी बोले- उत्तराखंड में चल रहा विकास का महायज्ञ, लोगों से किए ये 9 आग्रह

सोपोर में 1 आतंकी का सफाया, 3 की तलाश जारी, सुरक्षा बलों का सर्च अभियान जारी

MahaKumbh : प्रयागराज महाकुंभ में तैनात किए जाएंगे 10000 सफाईकर्मी

अगला लेख
More