मध्यप्रदेश में 10व‍ीं में फेल हुए छात्र, 16 शिक्षकों को महंगा पड़ा परिणाम

Webdunia
रविवार, 1 दिसंबर 2019 (10:53 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में सरकारी विद्यालयों की गुणवत्ता सुधारने के प्रयासों के बीच स्कूल शिक्षा विभाग ने सख्त कदम उठाते हुए पहले चरण में 84 शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई प्रारंभ की है, जिनमें से 16 को अनिवार्य सेवानिवृत्ति प्रदान की गई है।
 
दरअसल मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से आयोजित 10वीं की परीक्षा में काफी दयनीय परिणाम देने वाले विद्यार्थियों से जुड़े शिक्षकों को पिछले छह माह के दौरान विभागीय परीक्षाओं के दौर से गुजरना पड़ा। इसके बाद 84 ऐसे शिक्षकों की सूची तैयार की गई, जो कसौटी पर खरे नहीं उतरे और अंतत: उन्हें सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है।
 
राज्य की लोक शिक्षण आयुक्त जयश्री कियावत ने कहा कि 16 शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति संबंधी आदेश शनिवार को जारी कर दिए गए। इन शिक्षकों ने बीस वर्ष की सेवा या 50 वर्ष की आयु पूरी कर ली है।
 
इस संबंध में जारी किए गए आदेश के अनुसार ये शिक्षक रायसेन, उमरिया, सतना, अनूपपुर, रीवा, भोपाल, गुना, सिंगरौली और शहडोल जिले के हैं। 16 शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति प्रदान करने के अलावा 20 वर्ष की सेवा अथवा 50 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले दो शिक्षकों की भी अनिवार्य सेवानिवृत्ति संबंधी कार्रवाई आगे बढ़ायी जा रही है। इसके साथ ही 20 शिक्षकों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू करने के आदेश जारी किए गए हैं।
 
स्कूल शिक्षा विभाग के अनुसार, इन 84 शिक्षकों में से 20 शिक्षक आदिम जाति कल्याण विभाग के हैं, इसलिए उनके संबंध में कार्रवाई के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग को लिखा गया है। इसके अलावा 26 शिक्षक ऐसे हैं, जो मूल रूप से माध्यमिक स्कूल के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए पदस्थ थे, लेकिन किन्हीं कारणों से उन्हें हाई स्कूल के विद्यार्थियों को पढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। ऐसे शिक्षकों को वापस माध्यमिक स्कूल में ही भेजने के आदेश जारी किए गए हैं।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

विजयपुर में शांति पूर्वक मतदान के लिए कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशी नजरबंद, कलेक्टर ने फायरिंग की खबरों को किया खंडन

बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, गलत कार्रवाई पर अफसर के खिलाफ सख्ती

हर दिन इस्तेमाल होते हैं Professional Life के ये 10 शब्द, जानिए इनके सही मतलब

बुधनी उपचुनाव में वोटिंग के बाद बोले शिवराज, जुडेंगे तो जीतेंगे, राहुल गांधी पर कसा तंज

झारखंड की 43 सीटों पर दिखा वोटिंग का उत्साह, दिग्गजों ने किया मतदान

अगला लेख
More