इंदौर का 'उड़ता' नाइट कल्चर! 4 लड़कियों ने सड़क पर 1 लड़की को बुरी तरह पीटा (वीडियो)

Webdunia
सोमवार, 7 नवंबर 2022 (16:33 IST)
इंदौर। शहर के एमआईजी थाना क्षेत्र में 4 लड़कियों ने मिलकर एक लड़की को बुरी तरह पीट दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक लड़की जमीन पर गिरी हुई है और बाकी 4 लड़कियां उसे बेल्ट और लात-घूंसों से बुरी तरह पीट रही है। एक बार तो ऐसा भी लगा मानो लड़की पिटाई से बेहोश हो गई।
 
बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर लोग खड़े होकर तमाशा देखते रहे या फिर वीडियो बनाते रहे। किसी ने उन्हें छुड़ाने या बचाने की कोशिश नहीं की। यह घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है, जबकि पीड़ित लड़की का नाम प्रिया वर्मा बताया जा रहा है। 

एमआईजी पुलिस थाना प्रभारी अजय वर्मा ने बताया कि कीटनाशक की एक दुकान पर काम करने वाली प्रिया वर्मा (25) के साथ मारपीट की घटना 4 नवंबर को रात एक बजे एलआईजी चौराहे पर नाश्ते की एक दुकान के सामने हुई। वर्मा ने बताया कि अचानक किसी बात पर विवाद होने के बाद 18 से 22 वर्ष उम्र की युवतियों के समूह ने प्रिया को पीट दिया और उनका मोबाइल फोन सड़क पर पटककर तोड़ दिया।
 
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों में शामिल मेघा मालवीय, टीना सोनी और पूनम अहिरवार को सोमवार को पुलिस थाने लाया गया और काउंसलिंग के दौरान उनसे कहा गया कि वे आइंदा किसी व्यक्ति के साथ मारपीट नहीं करें।
<

दोनो वीडियो को देखे ,मारने वाली भी लड़कियाँ है और मार खाने वाली भी लड़की ही है इंदौर में रह रही बाहर की है या इंदौर की...लेकिन ये लड़कियाँ हैं इनमें जरा भी मानवता नही है फेक फेमिनिस्ट बन कर इन जैसी लड़कियों को बचाने वाले उतने ही असभ्य और जंगली है जितनी यह लड़कियां है #घोरकलजुग pic.twitter.com/Ek3au4ra9O

— अपूर्व اپوروا Apurva Bhardwaj (@grafidon) November 7, 2022 >
उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 294 (गाली-गलौज), 323 (मारपीट), 506 (धमकाना) और अन्य संबद्ध प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है।
 
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर घटना का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें चार युवतियां पीड़ित महिला को पकड़ कर उसके साथ मारपीट करती दिख रही हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला ने प्राथमिकी में केवल तीन युवतियों के नाम लिखाए हैं और पुलिस घटना की विस्तृत जांच कर रही है।
 
सोशल मीडिया पर लोगों ने इस घटना को लेकर तीखे कमेंट किए हैं। मोनिका सोलंकी ने लिखा- इन सबको जेल में ठूंस देना चाहिए। बिग ब्रो नामक ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया- कानूनी कारवाई हुई क्या? और तमाशबीन बने जाहिल लोग ऐसा क्यूं? बचाव नहीं किया किसी ने। वहीं, चेतन प्रेमी ने लिखा- इन सभी पर पुलिस केस दर्ज होना चाहिए। पुलिस को चाहिए कि सख्त से सख्त कार्रवाई करे। 
उल्लेखनीय है कि इंदौर में कुछ समय पहले ही नाइट कल्चर की शुरुआत हुई है। वीआरटीएस से 100 मीटर की दूरी पर दुकानों को रातभर खोलने की छूट दी गई है। जहां यह घटना हुई है वह भी 'नाइट कल्चर' के इलाके में ही आता है। (वेबदुनिया/सोशल मीडिया/एजेंसी)
Edited by : Vrijendra Singh Jhala
Show comments

tirupati laddu पर छिड़ी सियासी जंग, पशु चर्बी के दावे पर तेदेपा-वाईएसआरसीपी आमने-सामने

Kolkata Doctor Case : जूनियर डॉक्‍टरों ने खत्‍म की हड़ताल, 41 दिन बाद लौटेंगे काम पर

कटरा चुनावी रैली में कांग्रेस-नेकां पर गरजे PM मोदी, बोले- खून बहाने के पाकिस्तानी एजेंडे को लागू करना चाहता है यह गठबंधन

Mangaluru : 2 सिर और 4 आंख वाला दुर्लभ बछड़ा पैदा हुआ, देखने के लिए उमड़ा हुजूम

वन नेशन वन इलेक्शन में दक्षिण भारत पर भारी पड़ेगा उत्तर भारत?

Tirupati Laddu Controversy : जेपी नड्डा ने CM चंद्रबाबू से मांगी रिपोर्ट, बोले- जांच के बाद होगी उचित कार्रवाई

इस बार कश्मीर के चुनाव मैदान में हैं 25 पूर्व आतंकी, अलगाववादी और जमायते इस्लामी के सदस्य

300 साल पुरानी भोग प्रथा, 2014 में मिला GI टैग, अब प्रसाद में पशु चर्बी, क्‍या है Tirupati Controversy?

चित्तौड़गढ़ के एक गांव में पाषाण युग की शैल चित्रकारी मिली

संभल में दुष्कर्म पीड़िता की हत्या, 20 दिन पहले जेल से रिहा आरोपी ने मारी गोली

More