भोपाल में निजी स्कूल में 3 साल की बच्ची से रेप, आरोपी गिरफ्तार, सीएम ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

विशेष प्रतिनिधि
बुधवार, 18 सितम्बर 2024 (17:22 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक स्कूल में रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक राजधानी की एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली 3 साल की बच्ची से उसकी स्कूल के टीचर ने रेप किया। बच्ची की मां की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि घटना पिछले सप्ताह की है। जब बच्ची स्कूल से अपने घर पहुंची तक बच्ची की मां ने बच्ची के प्राइवेट पार्ट पर मां को चोट के निशान दिखे। इसके बाद बच्ची की मां स्कूल पहुंची और स्कूल प्रबंधन से पूरे मामले को रखते हुए आरोपी शिक्षक के का नाम भी बताया, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने पूरे मामले को अनदेखा किया। इसके बाद सोमवार को बच्ची की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, इसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी टीचर कासिम रेहान को गिरफ्तार कर लिया।

वहीं पूरे मामले स्कूल प्रबंधन ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि परिवार ने घटना के संबंध में उनसे कोई संपर्क नहीं किया और पीड़ित परिवार उनसे मिला। वहीं स्कूल प्रबंधन पूरे मामले की जांच करने की बात कह रहा है। वहीं पुलिस कमिश्रर हरिनारायण चारी मिश्र ने मीडिया से चर्चा में बताया कि साढ़े तीन वर्षीय बच्ची के परिजनों ने शिकायत की है, स्कूल टीचर के खिलाफ शिकायत है. पुलिस ने प्रथम दृष्टया मेडिकल कराया और घटना की पुष्टि होने पर केस दर्ज किया है. पॉक्सो एक्ट की भी धाराएं लगाई हैं।

वहीं पूरे मामले पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का भी बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल में एक स्कूल शिक्षक द्वारा तीन साल की मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला संज्ञान में आया है। मैंने सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, साथ ही इस मामले में स्पेशल कोर्ट के माध्यम से न्याय दिलाने का प्रयास करूंगा। यह कृत्य अत्यंत घृणित, शर्मनाक व निंदनीय है। वहीं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने घटना को लेकर स्कूल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।

 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

क्या दिल्ली में फाइनल हो गया महाराष्ट्र के CM का नाम, आज सस्पेंस हो जाएगा खत्म

अगला लेख
More