MP Election Results 2023: मध्यप्रदेश के रतलाम शहर में कांग्रेस नेता पारस सकलेचा ने चुनाव जीतने के लिए जमकर प्रचार किया। चप्पलें भी खाई लेकिन इतना सब करने के बाद भी भाजपा विधायक चेतन कश्यप ने उन्हें 60,000 से ज्यादा वोटों से हरा दिया।
2008 में अस्तित्व में आई इस सीट पर चेतन कश्यप को 1,09,656 वोट मिले तो कांग्रेस उम्मीदवार पारस दादा 48,948 वोट की हासिल कर सके। चेतन कश्यप ने यहां जीत की हैट्रिक लगाई।
हाल ही में रतलाम सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें कांग्रेस उम्मीदवार पारस सकलेचा की एक बुजुर्ग पिटाई कर रहा है। यह बुजुर्ग कोई फकीर बताया जा रहा है, जिससे आशीर्वाद लेने के लिए पारस सकलेचा पहुंचे थे।
वीडियो में पारस सकलेचा को एक फकीर उन्हें जोर जोर से चप्पलों से पीट रहा है। इस दौरान उम्मीदवार हाथ जोड़कर चुपचाप खड़े हैं। वहीं, उम्मीदवार के समर्थक भी बुजुर्ग से अपील कर रहे हैं कि अब बस कर दो बहुत हो गया, लेकिन बुजुर्ग लगातार चप्पलें बरसा रहा है।
बताया जा रहा कि जिस चप्पल कांग्रेस प्रत्याशी की पिटाई हुई वह चप्पल भी पारस सकलेचा ने ही दी थी। वोटिंग से ठीक एक दिन पहले यह वीडियो जमकर वायरल हो गया। बुजुर्ग सकलेचा पर इतनी चप्पलें बसराता है कि समर्थकों को कहना पडता है कि बस करो, बहुत हो गया।
Edited by : Nrapendra Gupta