मध्यप्रदेश की जनता बदलाव को तैयार, AAP की हुंकार, भाजपा और कांग्रेस दोनों से जनता परेशान

विकास सिंह
सोमवार, 15 मई 2023 (18:15 IST)
Madhya Pradesh Political News:कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा की करारी हार के बाद मध्यप्रदेश (madhya pradesh election 2023) में सियासी पारा अचानक से चढ़ गया है। एक ओर कांग्रेस जहां पूरे दमखम के साथ चुनाव तैयारी में जुट गई है, वहीं आम आदमी पार्टी (AAM Aadmi Party) भी मध्यप्रदेश में पूरी सक्रिय हो गई है। सोमवार को मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी (AAP) की चुनावी कमान संभालने वाले पार्टी के चारों सह प्रभारी भोपाल पहुंचे। भोपाल में आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेश प्रभारी बीएस जून और चारों सह प्रभारी प्रवीन देशमुख, शैरी कलसी,मनजिंदर सिंह लालपुरा और दिनेश चड्ढा ने प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस की।

मीडिया से बात करते हुए प्रदेश प्रभारी बीएस जून ने कहा कि मध्यप्रदेश में सभी 230 सीटों पर पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनाव लडेंगी और जीतेंगी भी। उन्होंने कहा कि लोग अब भाजपा और कांग्रेस से परेशान आ चुके हैं और आम आदमी पार्टी पर भरोसा जता रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव में आम आदमी पार्टी जनता के मुद्दे को उठाकर जनता के बीच जाएगी और चुनाव में भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का पुरजोर विरोध करेंगे। प्रदेश प्रभारी बीएस जून ने कहा कि प्रदेश प्रभारी ने कहा कि मध्य प्रदेश में हम संगठन को मजबूत करने में लगे हुए है। अबतक ब्लॉक लेवल तक नियुक्तियां हो चुकी हैं। अब पार्टी को बूथ लेवल पर मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं।

बीएस जून ने कहा कि आम आदमी पार्टी बहुत तेजी से देश में आगे बढ़ रही है और लोगों का भरोसा जीत रही है। उन्होंने कहा कि जालंधर लोकसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू की शानदार जीत हुई है। जालंधर में आम आदमी पार्टी की सरकार के काम, नीतियों और ईमानदार सोच की जीत हुई है।

वहीं प्रदेश के सह प्रभारी प्रवीन देशमुख ने प्रदेश की भाजपा सरकार और विपक्षी दल कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में एक के बाद एक घोटाले कांग्रेस और भाजपा सरकारों में हुए हैं लेकिन आजतक उनकी जांच पूरी नहीं हो पाई। व्यापम घोटाला एक बदनुमा दाग की तरह है, 40 लोगों की मौत हो गई लेकिन जांच पूरी नहीं हुई। भर्तियों में घोटाला, राशन में घोटाला, पोषण आहार में घोटाला। ये घोटाले जैसे सरकार की पहचान बन गए। घोटालबाज सरकार के खिलाफ आम आदमी पार्टी पुरजोर तरीके से मुखर होकर जमीन पर उतरेगी।

मीडिया से बात करते हुए आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने कहा कि मध्य प्रदेश बदलाव के लिए तैयार है और अबकी बार हम मध्य प्रदेश में सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि ग्वालियर चंबल के दौरे के बाद मध्य प्रदेश के अलग अलग इलाकों के दौरे पर वो जल्द ही निकलेंगी।

कृषि मंत्री कमल पटेल पर बड़ा आरोप- रविवार को भोपाल में जाट सम्मेलन को लेकर आम आदमी पार्टी  के प्रदेश प्रभारी बीएस जून ने प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल पर मंच से नीचे उतारने की धमकी देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जाट सम्मेलन के दौरान कमल पटेल ने मुझे किसानों के मुद्दे, उनके हक की आवाज उठाने से रोका। उन्होंने मुझे मंच से नीचे उतारने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि जाट सम्मेलन का पूरा मंच कमल पटेल ने पूरा हाईजैक कर लिया था। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री कमल पटेल ने मेरा नही बल्कि किसानों का अपमान किया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

राहुल गांधी ने दी सफाई, बोले- मैं व्यवसाय नहीं, एकाधिकार के खिलाफ

Video : बस चलाते ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, कंडक्टर ने दिखाई फूर्ती, लेकिन

शाहरुख खान को धमकी : गिरफ्तार आरोपी फैजान को थमाया नोटिस, पुलिस ने की पूछताछ

Skoda Kylaq : Nexon और Brezza की उड़ जाएगी नींद, 8 लाख से कम कीमत वाली स्कोडा की सबसे छोटी SUV

पप्पू यादव को फिर धमकी, व्हाट्‍सएप पर कहा- गिने आखिरी दिन, 6 लोगों को दी गई सुपारी

सभी देखें

नवीनतम

राजस्थान सरकार में हुआ विभागों का बंटवारा, जानिए किसे क्‍या मिला?

छत्तीसगढ़ में मंत्रियों को मिले विभाग, मध्य प्रदेश में अभी भी इंतजार

मोहन के मंत्री तय, 18 कैबिनेट, 6 स्वतंत्र प्रभार, 4 राज्य मंत्रियों ने ली शपथ

मिलान से मेवात आईं, अशोक गहलोत के मंत्री को दी पटखनी, कौन हैं नौक्षम चौधरी?

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा किस दिन लेंगे शपथ? तारीख आ गई सामने

अगला लेख
More