कांग्रेस नेता राहुल गाँधी यहाँ एक रैली में पहली बार प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ मंच पर नजर आए, जहाँ उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह पंजाब और देश के गौरव हैं जो सभी क्षेत्रों में भारत को आगे ले गए हैं।
लोकसभा चुनावों के दौरान अपनी तीसरी पंजाब यात्रा पर आए राहुल ने कहा कि राजग के विपरीत संप्रग सरकार हमेशा 'आम आदमी' के साथ खड़ी रहेगी।
राहुल ने राजग पर आरोप लगाया कि अपने शासनकाल के दौरान उसने गरीब किसानों और दलितों सहित समाज के विभिन्न तबकों को नजरअंदाज किया।
कांग्रेस महासचिव ने कहा 2004 में कांग्रेस जब सत्ता में आई तो सोनिया गाँधी, मनमोहनसिंह और हम सबने सिर्फ एक वायदा किया कि हम आम आदमी, पंजाब के मजदूर, किसानों और दलितों के लिए काम करेंगे। हमने अपने वायदे के अनुरूप काम किया।
उन्होंने कहा कि राजग धनी और उच्च वर्गों के बारे में ही सोचता है। विपक्षी दल हर रोज एक नया वायदा करते हैं। उन्होंने 2004 के लोकसभा चुनाव में राजग द्वारा दिए गए 'इंडिया शाइनिंग' के नारे पर व्यंग्य करते हुए कहा कि अंग्रेजी का यह नारा सिर्फ धनवान लोगों के लिए था।