क्या अमेठी से लड़ेंगे चुनाव, राहुल गांधी ने दिया यह जवाब

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 17 अप्रैल 2024 (15:35 IST)
Rahul Gandhi news in hindi : उत्तरप्रदेश ही नहीं देशभर के लोगों की नजर इस बात पर टिकी हुई है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी क्या इस बार अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे? राहुल गांधी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस सवाल का जवाब दिया। 

ALSO READ: राहुल गांधी ने पीएम मोदी को बताया भ्रष्टाचार का चैंपियन, बोले चुनावी बॉण्ड सबसे बड़ी वसूली योजना
राहुल ने भाजपा पर निशाना साधने के साथ ही अमेठी से चुनाव लड़ने के सवाल पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि फैसला कांग्रेस आलाकमान के हाथ में छोड़ा। उनका कहना है कि कांग्रेस जो कहेगी वो करेंगे। कहा जा रहा है कि वायनाड में मतदान के बाद राहुल गांधी अमेठी से नामांकन भर सकते हैं।
 
खास बात यह है कि राहुल गांधी ने अमेठी लोकसभा को लेकर अभी तक मना नहीं किया है। कांग्रेस का गढ़ होने के कारण अमेठी और रायबरेली सीट पर गांधी परिवार को ही निर्णय लेना है। एके एंटनी समेत कई कांग्रेस नेता दावा कर चुके हैं कि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ने जा रहे हैं।
 
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने अभी तक अमेठी और रायबरेली को लेकर अपने पत्ते अभी तक नहीं खोले हैं। राहुल केरल की वायनाड से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं जबकि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। वे राजस्थान से राज्यसभा सांसद चुनी गई हैं। ऐसे में पार्टी अमेठी या रायबरेली सीट पर गांधी परिवार के किसी सदस्य को चुनाव मैदान में उतार सकती है।

ALSO READ: अखिलेश बोले, लोकसभा चुनाव में BJP का गाजियाबाद से गाजीपुर तक होगा सफाया
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पहले ही कह चुके हैं कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी की मौजूदा राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा में से कोई ना कोई तो इन दोनों में से किसी सीट पर चुनाव जरूर लड़ेगा।
 
2014 के लोकसभा चुनाव में अमेठी में राहुल ने भाजपा नेता स्मृति ईरानी को मात दी थी। 2019 के चुनाव में स्मृति ईरानी ने राहुल को हराया था। भाजपा ने एक बार फिर अमेठी से स्मृति को उम्मीदवार बनाया है। राहुल यहां से चुनाव लड़ते हैं तो इस बार भी उनका सामना स्मृति से ही होगा।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

अगला लेख
More