प्रो. रामगोपाल यादव बोले, हार के डर से BJP को हो गई है सन्नीपात की बीमारी

यादव ने मोदी और योगी पर भी हमला बोला

हिमा अग्रवाल
मंगलवार, 7 मई 2024 (18:39 IST)
Ram Gopal's attack on BJP: तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत अनेक दिग्गज अपने मतदान का प्रयोग कर रहे हैं। आज सैफई में प्रोफेसर रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav), डिम्पल यादव के लिए अपने मतदान के लिए पहुंचे तो उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा (BJP) को सन्नीपात बीमारी से ग्रस्त बता दिया।

ALSO READ: सियासी लाभ के लिए PM मोदी ने फैलाई नफरत, सोनिया गांधी का वीडियो मैसेज, जनता को बताया क्यों दें कांग्रेस को वोट
 
उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि जब किसी पर नशा चढ़ाता है तो वह उल्टी-सीधी और इधर-उधर की बातें करने लगता है। यही हाल हमारे मुख्यमंत्री का है। वे सत्ता के नशे में चूर होकर कुछ भी बोलने लगे हैं। बीजेपी को अपनी हार नजदीक दिखाई दे रही है इसलिए वह उल्टी-सीधा बातें कर रही है।

ALSO READ: मोदी ने 22 लोगों को अरबपति बनाया, हम करोड़ों को लखपति बनाएंगे
 
मतदान पूरी तरह से बीजेपी को बाहर का रास्ता दिखाने जा रहा : रामगोपाल ने कहा कि तीसरे चरण का मतदान पूरी तरह से बीजेपी को बाहर का रास्ता दिखाने जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज तक सच नहीं बोला है तो अब क्या बोलेंगे? इंडिया गठबंधन यानी हमारी लड़ाई देश बचाने के लिए, हमारी लड़ाई संविधान बचाने के लिए, हमारी लड़ाई आरक्षण बचाने के लिए, हमारी लड़ाई देश के लोगों के जीवन और संपत्ति बचाने के लिए, हमारी लड़ाई बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए है।

ALSO READ: सुप्रिया सुले ने बारामती में अजित पवार की मां से आशीर्वाद लिया
 
भाजपा को हार के डर से हो गई सन्नीपात की बीमारी : उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि वे सत्ता के नशे में चूर हैं। नशा चढ़ा हुआ है इसलिए वे इधर-उधर की बातें करने में लगे हुए हैं। वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा को हार के डर से सन्नीपात की बीमारी हो गई है इसलिए यह कुछ का कुछ बोल रही है। पोलिंग प्रतिशत कम होने के प्रश्न पर वे बोले कियह गर्मी का असर है और 4 जून को परिणाम पता चलेगा।
 
सन्नीपात बीमारी क्या है? : आयुर्वेद में सन्नीपात बीमारी में वात, कफ और पित्त तीनों बढ़ जाते हैं जिसके कारण व्यक्ति अपना मानसिक और शारीरिक संतुलन खो देता है और पागलपन जैसा व्यवहार करने लगता है और उसकी स्मृति भी खोने लगती है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

West Bengal : ममता बनर्जी को राज्यपाल का आदेश, RG Kar मामले पर बुलाएं इमरजेंसी कैबिनेट बैठक

भजन गायक कन्हैया मित्तल भी भाजपा से नाराज, कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल

CM हिमंता बिसवा सरमा का बड़ा ऐलान, असम में आधार के लिए NRC अनिवार्य

Chirag Paswan को पशुपति पारस के जरिए कंट्रोल करेगी BJP, बनाया यह प्लान

नरसंहार मामले को लेकर कश्मीरी पंडित संगठनों ने लिया यह बड़ा फैसला

अगला लेख
More