शतरंज की चालें बाक़ी हैं, इंतज़ार कीजिए, Rahul के Raebareli से लड़ने पर सुप्रिया श्रीनेत ने समझाई क्रोनोलॉजी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 3 मई 2024 (13:57 IST)
भाजपा ने अमेठी छोड़ने पर उठाए सवाल: दरअसल, राहुल के अमेठी छोड़ने से कई सवाल उठ रहे हैं। भाजपा ने भी कई सवाल उठाए हैं। इस बीच कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत अपने एक्‍स अकाउंट पर राहुल के रायबरेली से लड़ने की पूरी क्रोनोलॉजी समझाते हुए जवाब दिया है। कांग्रेस प्रवक्‍ता सुप्रिया श्रीनेत का यह पोस्‍ट वायरल हो रहा है। जानते हैं क्‍या कहा सुप्रिया श्रीनेत ने।

क्‍या लिखा कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने: सुप्रिया ने एक पोस्ट के जरिए बिंदुवार जहां यह बताया कि राहुल रायबरेली क्यों गए वहीं विपक्ष पर भी जुबानी हमला किया। श्रीनेत ने लिखा है—जबसे राहुल की रायबरेली से लड़ने की खबर आयी है, हर ओर से खूब सारी टिप्पणियों की भरमार है। भूलिए मत, राहुल शतरंज के माहिर खिलाड़ी हैं। उनकी एक ही चाल से BJP और उनके चरण चुंबकों को मूर्छा आ गई है।

यह विरासत नहीं जिम्‍मेदारी : कांग्रेस नेता ने लिखा रायबरेली सिर्फ़ सोनिया की नहीं, ख़ुद इंदिरा गांधी की सीट रही है। यह विरासत नहीं ज़िम्मेदारी है, कर्तव्य है। रही बात गांधी परिवार के गढ़ की, तो अमेठी-रायबरेली ही नहीं, उत्तर से दक्षिण तक पूरा देश गांधी परिवार का गढ़ है। राहुल गांधी तो तीन बार उत्तरप्रदेश से और एक बार केरल से सांसद बन गए, लेकिन पीएम मोदी विंध्याचल से नीचे जाकर चुनाव लड़ने की हिम्मत क्यों नहीं जुटा पाए?

प्रियंका कभी भी सदन पहुंच जाएगी: सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा की स्‍मृति ईरानी पर भी तंज कसा है। कि एक बात और साफ़ है कि कांग्रेस परिवार लाखों कार्यकर्ताओं की अपेक्षाओं उनकी आकांक्षाओं का परिवार है। कांग्रेस का एक साधारण कार्यकर्ता ही बड़े बड़ों पर भारी है। कल एक मूर्धन्य पत्रकार अमेठी के किसी कार्यकर्ता से व्यंग में कह रही थी कि ‘आप लोगों का नंबर कब आएगा टिकट मिलने का? लीजिए, आ गया!

मोदी पर भारी प्रियंका: श्रीनेत ने दावा किया कि प्रियंका धुआंधार प्रचार कर रही हैं और अकेली पीएम नरेंद्र मोदी पर भारी पड़ रही हैं। इसे देखते हुए ज़रूरी था कि उन्हें सिर्फ़ अपने चुनाव तक सीमित ना रखा जाए। प्रियंका तो कोई भी उपचुनाव लड़कर सदन पहुंच जाएंगी।

स्मृति पर कसा तंज: इतना नहीं, उन्‍होंने स्‍मृति ईरानी पर भी तंज कसा। अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के सदंर्भ में उन्होंने लिखा- आज स्मृति ईरानी की सिर्फ़ यही पहचान है कि वो राहुल गांधी के ख़िलाफ़ अमेठी से चुनाव लड़ती हैं। अब स्मृति ईरानी से वो शोहरत भी छिन गई। अब बजाय व्यर्थ की बयानबाज़ी के स्मृति ईरानी स्थानीय विकास के बारे में जवाब दें, जो बंद किए अस्पताल, स्टील प्लांट और IIIT हैं- उस पर जवाब देना होगा। पोस्ट के आखिरी में कांग्रेस नेता ने लिखा- शतरंज की कुछ चालें बाक़ी हैं, थोड़ा इंतज़ार कीजिए।
Edited by Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

राहुल गांधी ने दी सफाई, बोले- मैं व्यवसाय नहीं, एकाधिकार के खिलाफ

Video : बस चलाते ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, कंडक्टर ने दिखाई फूर्ती, लेकिन

शाहरुख खान को धमकी : गिरफ्तार आरोपी फैजान को थमाया नोटिस, पुलिस ने की पूछताछ

Skoda Kylaq : Nexon और Brezza की उड़ जाएगी नींद, 8 लाख से कम कीमत वाली स्कोडा की सबसे छोटी SUV

पप्पू यादव को फिर धमकी, व्हाट्‍सएप पर कहा- गिने आखिरी दिन, 6 लोगों को दी गई सुपारी

अगला लेख
More