Lok Sabha Election 2024: वाराणसी में बोले राहुल गांधी- चुनाव के बाद नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनने जा रहे

कहा कि यह लड़ाई गरीबों और अरबपतियों के बीच

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 28 मई 2024 (22:05 IST)
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने वाराणसी संसदीय क्षेत्र (Varanasi parliamentary constituency) में चुनावी मुकाबले को गरीबों और अरबपतियों के बीच की लड़ाई बताते हुए मंगलवार को कहा कि चुनाव के बाद नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) प्रधानमंत्री नहीं बनने जा रहे हैं।
 
वाराणसी संसदीय क्षेत्र से प्रधानमंत्री मोदी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार हैं जबकि कांग्रेस ने उनके सामने अपनी उत्तरप्रदेश इकाई के प्रमुख अजय राय को उतारा है। प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस 'इंडिया' गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही हैं तथा सीट बंटवारे में वाराणसी लोकसभा क्षेत्र कांग्रेस को मिला है। गांधी ने कहा कि यह चुनाव प्रधानमंत्री मोदी नहीं बल्कि सिर्फ मोदी और राय के बीच है।

ALSO READ: आरक्षण को लेकर राहुल गांधी का बड़ा बयान, INDIA ब्लॉक की सरकार बनी तो उठाएंगे यह कदम
 
यह लड़ाई गरीबों और अरबपतियों के बीच : अजय राय के समर्थन में यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष गांधी ने कहा कि मीडिया में कहा जा रहा है कि अजय रायजी हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री से लड़ रहे हैं। काशी की जनता को मैं एक बात बताना चाहता हूं कि यह लड़ाई गरीबों और अरबपतियों के बीच है।
 
उन्होंने कहा कि इस चुनाव में नरेन्द्र मोदीजी और अजय रायजी के बीच मुकाबला है। मगर मैं आपको गारंटी से कह रहा हूं कि इस देश के प्रधानमंत्री 4 जून को नरेन्द्र मोदीजी नहीं होंगे। इसीलिए यह चुनाव प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और अजय राय के बीच में नहीं है। यह चुनाव सिर्फ नरेन्द्र मोदीजी और अजय रायजी के बीच में है। गांधी ने कहा कि मैं गारंटी के साथ कह रहा हूं कि दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई है और इस लड़ाई को अजय रायजी जीत भी सकते हैं और भारी बहुमत से जीत सकते हैं।

ALSO READ: राहुल गांधी की मुश्किल बढ़ी, भाषण में किया था वीर सावरकर का अपमान
 
अरबपतियों के 16 लाख करोड़ रुपए माफ कर दिए : गांधी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अरबपतियों के 16 लाख करोड़ रुपए माफ कर दिए हैं। पुणे की पोर्श सड़क घटना का जिक्र करते हुए गांधी ने कहा कि कुछ दिन पहले पुणे में एक अमीर घर के बच्चे ने अपनी पोर्श कार चलाकर दो लोगों की हत्या कर दी। अदालत ने उस बच्चे से 300 शब्दों का निबंध लिखने को कहा। मैं पूछना चाहता हूं कि अगर बनारस का कोई स्कूटर वाला या टेम्पो वाला गलती से किसी को टक्कर मार दे तो अदालत उससे 300 शब्दों का निबंध क्यों नहीं लिखवाती? एक अमीर घर का लड़का लोगों को मारता है, उससे 300 शब्दों का निबंध लिखने को कहा जाता है।
 
उन्होंने कहा कि अगर किसी गरीब का बेटा गलती से किसी को मार देता है तो उसे 10 साल जेल में सजा काटने की बात कही जाती है, गाड़ी की चाबी फेंक दी जाती है और उसे हथकड़ी लगा दी जाती है। अरबपतियों के कर्ज माफ कर दिए जाते हैं और गरीब लोगों पर जीएसटी लगा दिया जाता है। भाजपा ने अरबपतियों को 16 लाख करोड़ रुपए दिए हैं लेकिन अब हम हिंदुस्तान की गरीब जनता को लाखों-करोड़ों रुपए देने जा रहे हैं।

ALSO READ: अमित शाह ने बताया, क्या है पीएम मोदी और राहुल गांधी में अंतर?
 
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हिंदुस्तान के सभी गरीब परिवारों की सूची बनेगी, हर परिवार में से 1 महिला का नाम चुना जाएगा, 5 जुलाई को आप अपना बैंक अकाउंट देखेंगे तो 'इंडिया' गठबंधन की सरकार ने खटाक से 8,500 रुपए डाले होंगे। गांधी ने कहा कि महालक्ष्मी योजना में हिंदुस्तान के गरीब परिवारों की सूची बनेगी। हम गरीब परिवारों की 1 महिला के खाते में हर साल 1 लाख रुपए डालेंगे। यह हमारी गारंटी है।
 
बाबा साहब के संविधान पर आक्रमण किया : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि नरेन्द्र मोदी और उनके नेताओं ने खुलकर बाबा साहब के संविधान पर आक्रमण किया है। भाजपा के लोग कहते हैं कि अगर वे जीत गए तो संविधान को खत्म कर देंगे। मैं भाजपा से कहना चाहता हूं- यह आपकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती है। हमारे संविधान को दुनिया की कोई ताकत खत्म नहीं कर सकती।

ALSO READ: अग्निपथ योजना को कूड़ेदान में फेंक देंगे, राहुल गांधी ने कहा- यह सेना के खिलाफ
 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गारंटी- किसानों की कर्ज माफी, किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी, मनरेगा में 400 रुपए की दैनिक मजदूरी और आशा, मध्याह्न भोजन और आंगनवाड़ी कर्मियों के लिए ज्यादा तनख्वाह हैं।
रैली को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी संबोधित किया। लोकसभा चुनाव के 7वें और अंतिम चरण में वाराणसी में 1 जून को मतदान होगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई

योगी के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी बोले, एक हैं तो सेफ हैं

सिंघवी ने CJI चंद्रचूड़ से पूछा खास सीक्रेट, सिब्बल बोले- मैंने नहीं देखे ऐसे जज

राहुल गांधी के वंशज भी अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं कर पाएंगे

इंदौर में चलती कार में लगी आग, चालक ने इस तरह बचाई जान

अगला लेख
More