Lok Sabha Election 2024 Results : राहुल गांधी ने दिए पत्रकारों के 4 सवालों के जवाब, बताया आगे क्या करेंगे

Webdunia
मंगलवार, 4 जून 2024 (19:57 IST)
rahul gandhi press conference : लोकसभा चुनाव की मतगणना के बीच कांग्रेस नेताओं ने पार्टी दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फेंस में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और जयराम रमेश मौजूद थे। राहुल ने मीडिया से 7 मिनट बात की। उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में साफ संदेश दिया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को नहीं चाहती। उन्होंने कहा कि लड़ाई संविधान को बचाने की थी और संविधान बचाने में गरीबों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
 
1. विपक्ष में रहेंगे या सरकार बनाएंगे?
जवाब : हम INDIA गठबंधन का हिस्सा हैं। 5 जून को गठबंधन की बैठक में दलों से चर्चा के बाद फैसला लेंगे।
<

ये चुनाव INDIA गठबंधन और कांग्रेस पार्टी ने सिर्फ एक राजनीतिक दल के खिलाफ नहीं लड़ा।

ये चुनाव हमने BJP, ED, CBI जैसी संस्थानों के खिलाफ लड़ा है, क्योंकि इन सभी संस्थानों को नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने डराया-धमकाया है।

मैंने मीडिया से भी कई बार कहा है कि इस चुनाव में आपका रोल… pic.twitter.com/ZaoMMjzrYO

— Congress (@INCIndia) June 4, 2024 >
2. जेडीयू और टीडीपी को गठबंधन में लाने की तैयारी है क्या?
जवाब : 5 जून को हम इंडिया गठबंधन के पार्टनर के साथ मीटिंग करेंगे, उसमें आगे का फैसला लेंगे। उनसे बात किए बिना फैसला नहीं लेंगे।
3. वायनाड और रायबरेली दोनों जगह से जीते हैं, कौन सी सीट रखेंगे?
जवाब : दोनों सीटों से जीता हूं। रायबरेली और वायनाड के लोगों का दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं। कौन सी सीट पर रहूंगा, इस पर पूछूंगा फिर डिसाइड करूंगा।
4. भाजपा कह रही है कि आप हार के डर से अमेठी से नहीं लड़े, अपने पीए को लड़ाया?
जवाब : भाजपा लोगों का सम्मान नहीं करती। किशोरी लाल शर्मा (अमेठी से नवनिर्वाचित सांसद) 40 साल से अमेठी में कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं। उनका अमेठी के साथ रिश्ता है। किशोरी लाल वहां से बहुत कनेक्टेड हैं। मैंने उन्हें बधाई देना चाहता हूं। उनके बारे में पीए या स्टेनो कहना गलत है। उत्तरप्रदेश की जनता से मैं कहना चाहता हूं आप से ज्यादा पॉलिटिकल विजडम किसी के पास नहीं। आपने कमाल करके दिखा दिया। यूपी ने संविधान की रक्षा की है। उत्तरप्रदेश के बारे में एक और बात है। वहां मेरी बहन प्रियंका ने भी काम किया है। जो यहां पीछे बैठी हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

क्या एलन मस्क ने जिताया ट्रंप को, क्यों कहला रहे किंग मेकर

भाजपा के गढ़ नागपुर में देवेंद्र फडणवीस के लिए जीत आसान नहीं

MVA की महाराष्ट्र में गारंटी, महिलाओं को हर माह 3000, सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा

कौन हैं तुलसी गबार्ड, जिन्हें मिल सकती है डोनाल्ड ट्रंप सरकार में बड़ी भूमिका

पति नहीं बनाता शारीरिक संबंध, पत्नी की यूपी पुलिस से गुहार

अगला लेख
More