Rae Bareli: राहुल गांधी ने रायबरेली में हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन कर किया बूथों का निरीक्षण

रायबरेली से राहुल गांधी के खिलाफ दिनेश प्रताप सिंह

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 20 मई 2024 (14:30 IST)
Rae Bareli: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और रायबरेली संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार को यहां जिले के चुरुआ में हनुमान (Hanuman) मंदिर में दर्शन-पूजन किया और निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। राहुल गांधी ने सोमवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली में बछरावां के निकट चुरुआ के हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन किया। पूजा कराने वाले पुजारी ने राहुल के साथ सेल्फी ली। राहुल रायबरेली (Rae Bareli) के बूथों पर पहुंचकर मतदाताओं से मिले।

ALSO READ: Lok Sabha Elections 2024 : रायबरेली में भाजपा ही करेगी राहुल गांधी की जीत आसान
 
मतदाताओं से मिलते हुए वीडियो साझा किया : कांग्रेस ने सोशल मीडिया मंच 'एक्‍स' पर मतदाताओं से मिलते हुए उनका वीडियो साझा किया और कहा कि बछरावां में बूथ कार्यकर्ताओं से राहुल गांधी मिले और आज रायबरेली में वे मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। इस दौरान वे स्थानीय लोगों और बूथ योद्धाओं से मिल रहे हैं।

ALSO READ: रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं
 
गांधी ने निर्वाचन क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया : पीटीआई-वीडियो के अनुसार बाद में गांधी ने निर्वाचन क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। राहुल गांधी रायबरेली से चुनाव मैदान में विपक्षी गठबंधन 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' ('इंडिया') के उम्मीदवार हैं जिसका प्रतिनिधित्व पहले उनकी मां और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनसे पहले दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी कर चुकी हैं।
राहुल गांधी के खिलाफ दिनेश प्रताप सिंह : भाजपा ने रायबरेली में राहुल गांधी के खिलाफ उत्‍तरप्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को मैदान में उतारा है, जो 2019 के चुनाव में सोनिया गांधी से पराजित हो चुके हैं। दिनेश प्रताप सिंह ने केंद्रीय विद्यालय, गोरा बाजार के एक बूथ पर अपना वोट डाला। बूथों पर राहुल गांधी के दौरे के दौरान लोग सेल्फी के लिए उनके आसपास जमा होते दिखे। जब राहुल गांधी एक बूथ से बाहर निकले तो पत्रकारों ने उनसे बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की। वे अपने वाहन में बैठे और चले गए।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में STF को बड़ी कामयाबी, शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, 4 अन्य भी पकड़े गए

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

योगी ने अखिलेश के PDA का भी कर दिया नामकरण, प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

अगला लेख
More