राहुल गांधी फिर बोले, 4 जून के नरेन्द्र मोदी नहीं रहेंगे प्रधानमंत्री

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 15 मई 2024 (18:07 IST)
Rahul Gandhi targets Prime Minister Narendra Modi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को फिर से दावा किया कि देश के हर कोने में ‘इंडिया’ गठबंधन की आंधी है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 4 जून के बाद इस पद पर नहीं रहेंगे। उन्होंने कांग्रेस पार्टी की ओर से 'एक्स' पर जारी उनके भाषण से संबंधित दो वीडियो को फिर से पोस्ट करते हुए यह आरोप भी लगाया कि भाजपा ‘झूठ की फैक्ट्री’ चला रही है। ALSO READ: राहुल गांधी की डिबेट की चुनौती को BJP ने स्वीकारा, इस नेता का दिया नाम
 
कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा की ओर से राहुल गांधी के एक भाषण के एक अंश में कांट-छांटकर यह प्रचार किया गया कि नरेन्द्र मोदी चार जून, 2024 के बाद हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री बने रहेंगे। मुख्य विपक्षी दल का कहना है कि राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा था कि नरेन्द्र मोदी 4 जून के बाद हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे। ALSO READ: राहुल गांधी ने आखिरकार रायबरेली में बता दिया कब करेंगे शादी?
 
भाजपा झूठ की फैक्ट्री : राहुल गांधी ने कांग्रेस की इस पोस्ट को 'रिपोस्ट' करते हुए कहा कि झूठ की फैक्ट्री भाजपा खुद को कितना भी दिलासा दे ले, कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। एक बार फिर कह रहा हूं कि 4 जून के बाद नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे। देश के हर कोने में ‘इंडिया’ की आंधी चल रही है। ALSO READ: रायबरेली से अमित शाह का सवाल, राहुल और प्रियंका कितनी बार आएं?
 
आरक्षण खत्म करना चाहती है भाजपा : गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा संविधान को 'नष्ट' करना चाहती है और आदिवासियों, दलितों तथा पिछड़े वर्ग के लोगों को दिए गए आरक्षण को खत्म करना चाहती है। ओडिशा के बोलांगीर में एक रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने चेतावनी भरे स्वर में कहा कि अगर भाजपा यह चुनाव जीतती है तो वह सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण कर देगी और देश को 22 अरबपति चलाएंगे।
 
राहुल ने हाथ में पकड़ी हुई भारत के संविधान की प्रति की ओर इशारा करते हुए कहा कि भाजपा इस किताब को फाड़ना चाहती है लेकिन हम और भारत के लोग उन्हें इसकी इजाजत नहीं देंगे। राहुल आशंका जताते हुए कहा कि अगर भाजपा जीतती है तो आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा। इसलिए आम लोगों की सरकार बननी चाहिए। (भाषा/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या एलन मस्क ने जिताया ट्रंप को, क्यों कहला रहे किंग मेकर

भाजपा के गढ़ नागपुर में देवेंद्र फडणवीस के लिए जीत आसान नहीं

MVA की महाराष्ट्र में गारंटी, महिलाओं को हर माह 3000, सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा

कौन हैं तुलसी गबार्ड, जिन्हें मिल सकती है डोनाल्ड ट्रंप सरकार में बड़ी भूमिका

पति नहीं बनाता शारीरिक संबंध, पत्नी की यूपी पुलिस से गुहार

अगला लेख
More