कौनसे मिशन पर है NDA, सहारनपुर में PM मोदी ने किया खुलासा

मोदी का आरोप इंडिया गठबंधन का लक्ष्य कमीशन कमाना

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 6 अप्रैल 2024 (17:36 IST)
Lok Sabha elections 2024 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को कहा कि विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन का लक्ष्य सत्ता में आने के बाद ‘कमीशन’ कमाना है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) एक ‘मिशन’ पर है।
 
सहारनपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को 370 से अधिक सीट जीतने से रोकने के लिए लड़ रहा है।
 
प्रधानमंत्री ने मुस्लिम बहुल सहारनपुर में कहा कि तीन तलाक की कुप्रथा का अंत करके करोड़ों मुस्लिम बहनों के हित में काम किया गया।
 
उन्होंने कहा कि कोई भी मुस्लिम महिला किसी की बेटी और किसी की बहन होती है। जब मां-बाप बेटी को ब्याह करके भेजते हैं तो भी मन में चिंता रहती थी कि कहीं दामाद तीन तलाक बोलकर वापस न भेज दे। इसलिए तीन तलाक के कानून की परंपरा को खत्म करके सिर्फ मुस्लिम महिला ही नहीं, बल्कि पूरे मुस्लिम परिवार को बचाने का काम किया गया है।
ALSO READ: तिहाड़ ने जारी की संजय सिंह की हेल्थ रिपोर्ट, जेल में बढ़ गया 6 KG वजन
उन्होंने कहा कि यह एक काम इतना बड़ा किया गया है कि आने वाली कई सदियों तक मुस्लिम बेटियां मोदी को आशीर्वाद देती रहेंगी।
 
मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार ने सालों से चली आ रही तीन तलाक की कुप्रथा का अंत किया है...हमने कड़ा कानून बनाकर करोड़ों मुस्लिम बहनों के हित में काम किया। ...अब कुछ लोग कभी-कभी कहते हैं कि उत्साह में मोदी ने जो तीन तलाक खत्म किया है, इससे मुस्लिम महिलाओं को लाभ हुआ है।....मैं समझता हूं कि उनको पूरी समझ नहीं है...। इससे सिर्फ मुस्लिम महिलाओं का भला हुआ है, ऐसा नहीं है।’’
 
उन्होंने कहा कि कोई भी मुस्लिम महिला किसी की बेटी होती है, किसी की बहन होती है...और जब माता-पिता अपनी बेटी को शादी कराकर ससुराल भेजते हैं, कितने बड़े सपने देखकर भेजते हैं...लेकिन मन में चिंता रहती है कि कहीं दामाद नाराज न हो जाए और तीन तलाक न बोल दे, ऐसे में अगर बेटी घर वापस आ जाए तो पूरा परिवार तबाह हो जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि भाई को चिंता रहती है कि अगर बहन वापस आ जाए तो क्या होगा, मां को चिंता रहती है....इस के लिए तीन तलाक की परंपरा को खत्म करके, हमने पूरे मुस्लिम परिवार को बचाया है। हमने उसे लटकती तलवार से मुक्ति दिलवा दी है...। ऐसे में आने वाली सदियों तक मुस्लिम बेटियां मोदी को आशीर्वाद देती रहेंगी।’’
 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस जितने साल सत्ता में रही, उसने ‘कमीशन’ खाने को प्राथमिकता दी। ‘इंडिया’ गठबंधन ‘कमीशन’ के लिए है, एनडीए (राजग) मोदी सरकार मिशन के लिए है।
ALSO READ: जयपुर में गरजीं सोनिया गांधी, लोकतंत्र की मर्यादा का चीरहरण कर रहे हैं मोदी
मोदी ने कहा कि अब हम भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के ‘मिशन’ में जुटे हैं। वहीं दूसरी तरफ हमारे विरोधी सत्ता पाने के लिए तड़प रहे हैं।
 
उन्होंने कहा, ''मैं देश का पहला ऐसा चुनाव देख रहा हूं, जहां विपक्ष जीत का दावा नहीं कर रहा है, बल्कि विपक्ष केवल इसलिए चुनाव लड़ रहा है, ताकि भाजपा की सीट 370 से कम की जा सकें और राजग की सीट 400 से कम की जा सकें।
 
उन्होंने कहा कि गांव-शहर सब जगह लोग कह रहे हैं, 'फिर एक बार मोदी सरकार' और 'चार जून को 400 पार' ।
 
मोदी ने कहा कि 10 वर्ष पहले मैं चुनावी जनसभा के लिए सहारनपुर आया था। उस समय देश घोर निराशा, घोर संकट के दौर से गुजर रहा था। तब मैंने आपको गारंटी दी थी कि मैं देश झुकने नहीं दूंगा, देश रुकने नहीं दूंगा।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने संकल्प लिया था कि आपके आशीर्वाद से हर स्थिति, हर परिस्थिति को बदलूंगा, निराशा को आशा में बदलूंगा, आशा को विश्वास में बदलूंगा। आपने अपने आशीर्वाद में कोई कमी नहीं रखी और मोदी ने अपनी मेहनत में कोई कमी नहीं छोड़ी।’’
 
मोदी ने कहा कि आज भाजपा का स्थापना दिवस है। बहुत कम दशकों में ही भाजपा के साथ रिकॉर्ड संख्या में हमारे देशवासी जुड़े हैं। भाजपा ने लोगों का भरोसा जीता है, भाजपा ने लोगों का दिल जीता है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि भाजपा राजनीति नहीं, राष्ट्रनीति पर चलती है। भाजपा के लिए राष्ट्र प्रथम है, यह भाजपा का नारा नहीं बल्कि हमारे विश्वास की चीज है।
 
उन्होंने कहा कि आज हिंदुस्तान के हर कोने से एक ही आवाज आ रही है। महिलाएं भी बोल रही हैं, बुजुर्ग भी बोल रहे हैं, गांव भी बोल रहा है, शहर भी बोल रहा है - ‘फिर एक बार मोदी सरकार।
 
मोदी ने कहा कि अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर चुनावी घोषणा नहीं बल्कि हमारा ‘मिशन’ था। इस वर्ष रामनवमी में हमारे प्रभु श्रीराम टेंट में नहीं, बल्कि भव्य मंदिर में दर्शन देंगे। यह हमारी पीढ़ी के लिए कितने बड़ा गौरव है।
 
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना भाजपा का ‘मिशन’ रहा है और यह ‘मिशन’ भी पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा, ‘‘कश्मीर में पत्थरबाजों ने जो पत्थर फेंके थे वे सारे पत्थर जुटाकर मोदी उन्हीं से विकसित जम्मू कश्मीर का निर्माण कर रहा है।’’
 
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बिना भेदभाव के काम करती है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सोच यही है कि सरकार की योजनाएं हर वर्ग, हर जाति, हर व्यक्ति तक पहुंचे। लाभार्थियों को उसका हक मिलना ही सच्चा ‘सेक्युलरिज्म’ (धर्मनिरपेक्षता) और सामाजिक न्याय है।’’
 
मोदी ने कहा कि जैसी भाजपा की नियत हैं, निष्ठा हैं, नीतियां भी वैसी ही बनती हैं , इसलिये आज हर हिंदुस्तानी कहता हैं नियत सहीं, तो नतीजे सही ।
 
कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में वही सोच झलकती है, जो आजादी के आंदोलन के समय मुस्लिम लीग में थी।
 
मोदी ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में पूरी तरह मुस्लिम लीग की छाप है और इसका जो कुछ हिस्सा बचा रह गया, उसमें वामपंथी पूरी तरह हावी हो चुके हैं, कांग्रेस इसमें दूर-दूर तक दिखाई नहीं देती है।
 
मोदी ने कहा कि आजादी की लड़ाई लड़ने वाली कांग्रेस तो दशकों पहले ही समाप्त हो चुकी है। अब जो कांग्रेस बची है, उसके पास न देशहित में नीतियां हैं और न ही राष्ट्र निर्माण की दृष्टि। कल कांग्रेस ने जिस तरह का घोषणा पत्र जारी किया है, उससे साबित हो गया है कि आज की कांग्रेस, आज के भारत की आशाओं-आकांक्षाओं से पूरी तरह कट चुकी है।
 
उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस के घोषणा पत्र में वही सोच झलकती है, जो आजादी के आंदोलन के समय मुस्लिम लीग में थी। कांग्रेस के घोषणा पत्र में पूरी तरह मुस्लिम लीग की छाप है और इसका जो कुछ हिस्सा बचा रह गया है, उसमें वामपंथी पूरी तरह हावी हो चुके हैं। कांग्रेस इसमें दूर-दूर तक दिखाई नहीं देती है।''
 
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा की स्थिति तो यह है कि यहां उन्हें हर घंटे अपने उम्मीदवार बदलने पड़ रहे हैं, जबकि कांग्रेस की स्थिति तो और भी विचित्र है, कांग्रेस को तो उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे।
 
मोदी ने कहा कि जिन सीट को कांग्रेस अपना गढ़ मानती थी, वहां भी उसे उम्मीदवार उतारने की हिम्मत ही नहीं हो रही है। (शायद प्रधानमंत्री का इशारा उप्र की अमेठी और रायबरेली सीट की ओर हैं, जहां कांग्रेस ने अब तक उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है)।
 
उन्होंने कहा, ‘‘इंडी गठबंधन अस्थिरता और अनिश्चितता का दूसरा नाम बन चुका है और इसलिए देश आज उनकी एक भी बात को गंभीरता से नहीं ले रहा है।''
 
लड़कों की फिल्म हुई फ्लॉप : राहुल गांधी और अखिलेश यादव का नाम लिये बिना मोदी ने कहा,‘‘ आपको याद होगा, यहां उत्तर प्रदेश में दो लड़कों की जो फिल्म पिछली बार फ्लॉप हो चुकी है, उन दोनों लड़कों की फिल्म को इन लोगों ने फिर से रिलीज किया है। मुझे समझ नहीं आता कि काठ की इस हांडी को ये इंडी गठबंधन वाले कितनी बार चढ़ाएंगे ।’’
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे योगी जी (उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) कानून व्यवस्था के विषय में रत्ती भर भी छूट नहीं देने वाले। भाजपा ने अपराधियों- दंगाइयों को काबू किया है। सुरक्षा के साथ-साथ निवेश के लिए भी माहौल बनाया है। यह क्षेत्र अपने कृषि उत्पादों के लिए भी जाना जाता है। हमारी सरकार 10 साल से किसान भाइयों के लिए काम कर रही है। किसान की छोटी-छोटी जरूरत को लेकर हमारी सरकार संवेदनशील है। देश में छोटे किसानों को प्रधानमंत्री किसान निधि के जरिए मदद की जा रही है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘हमारा यह स्थान मां शक्ति का स्थान है, यह मां शक्ति की साधना का स्थान है और हिंदुस्तान के हर कोने में शक्ति की उपासना हमारी स्वाभाविक, आध्यात्मिक यात्रा का हिस्सा है। हम वह देश हैं, जो कभी भी शक्ति उपासना को नकारते नहीं हैं।''
 
उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि यह देश का दुर्भाग्य है कि 'इंडी’ गठबंधन के लोग चुनौती दे रहे हैं कि उनकी लड़ाई शक्ति के खिलाफ है। जिन-जिन लोगों ने शक्ति को नष्ट करने का प्रयास किया है, उन सबका क्या हाल हुआ है, यह इतिहास और पुराणों में अंकित है।’’
 
चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को उत्तर प्रदेश की आठ संसदीय सीट पर मतदान होगा। ये सीट हैं- सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना (आरक्षित), मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत। मतों की गिनती चार जून को होगी। भाषा

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

अगला लेख
More