खजुराहो में सपा उम्मीदवार मीरा यादव का नामांकन खारिज, भाजपा उम्मीदवार वीडी शर्मा को वॉकओवर!

विकास सिंह
शुक्रवार, 5 अप्रैल 2024 (17:07 IST)
भोपाल। लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश की हाईप्रोफाइल खजुराहो लोकसभा सीट पर विपक्षी गठबंधन इंडिया का बड़ा झटका लगा है। खजुराहो लोकसभा सीट पर सपा उम्मीदवार मीरा यादव का नामांकन निरस्त हो गया है। नामांकन फॉर्म पर हस्ताक्षर नहीं करने और पुरानी नामावली के चलते पन्ना जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने मीरा यादव का नामांकन निरस्त कर दिया है। गौरतलब है कि कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन के तहत खजुराहो लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी  को दी थी और सपा ने मीरा दीपनारायण यादव को अपना उम्मीदवार बनाया था।

खुजराहो लोकसभा सीट पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भाजपा के उम्मीदवार है, ऐसे में अब सपा उम्मीदवार का नामांकन निरस्त होने से उन्हें एक तरह से वाकओवर मिल गया है। हलांकि खजुराहो लोकसभा सीट पर अभी अन्य दलों के उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। मीरा यादव पूर्व विधायक रह चुकी हैं, जबकि उनके पति तीन बार विधायक रहे हैं. जब नामांकन की जांच पड़ताल हुई तो हस्ताक्षर नहीं होने की वजह से मीरा दीपक यादव का पर्चा निरस्त कर दिया गया है।

मनोज यादव का बदला था टिकट-खजुराहो लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने पहले मनोज यादव को अपना उम्मीदवार बनाया था। मनोज यादव के नाम का एलान होने के बाद जब उनका विरोध हुआ था तब मीरा दीपनारायण यादव को टिकट दिया गया था। इसके बाद  डॉ मनोज यादव को समाजवादी पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया था।. खजुराहो लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विष्णु दत्त शर्मा दूसरी बार अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
 
<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

tirupati laddu पर छिड़ी सियासी जंग, पशु चर्बी के दावे पर तेदेपा-वाईएसआरसीपी आमने-सामने

Kolkata Doctor Case : जूनियर डॉक्‍टरों ने खत्‍म की हड़ताल, 41 दिन बाद लौटेंगे काम पर

कटरा चुनावी रैली में कांग्रेस-नेकां पर गरजे PM मोदी, बोले- खून बहाने के पाकिस्तानी एजेंडे को लागू करना चाहता है यह गठबंधन

Mangaluru : 2 सिर और 4 आंख वाला दुर्लभ बछड़ा पैदा हुआ, देखने के लिए उमड़ा हुजूम

वन नेशन वन इलेक्शन में दक्षिण भारत पर भारी पड़ेगा उत्तर भारत?

अगला लेख
More